आरपीएफ की कार्रवाई, 5 हजार रुपए में करते थे तस्करी
कोडरमा(Koderma) आरपीएफ ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 7 किलो गांजा(Ganja) के साथ गिरफ्तार किया है।
आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि गुरुवार को उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में जांच अभियान चलाया गया।
दो बैग में कुल 3 पैकेट गांजा बरामद
कोडरमा और गझंडी स्टेशन के बीच ऑपेरशन नारकोस के तहत एक जनरल कोच में दो व्यक्तियों को संदेहास्पद स्थिति में देखा गया। तलाशी लेने पर उनके पास से दो बैग में कुल 3 पैकेट गांजा बरामद किया गया।
काम करने के बदले 10 हजार रुपए दिए गए थे
पूछताछ में दोनों ने बताया कि 30 जुलाई को वे भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। वहां उनके गांव के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें गांजा से भरे बैग थमाए और बिहार के भभुआ रेलवे स्टेशन पर पहुंचाने को कहा। इस काम के लिए उन्हें 10 हजार रुपए दिए गए थे, जिसमें प्रत्येक को 5 हजार रुपए मिलने थे।
गांजा की कीमत 1 लाख 8 हजार रुपए आंकी गई
पकड़े गए तस्करों की पहचान गंजाम (ओडिशा) निवासी 23 वर्षीय अबेता रैता और 26 वर्षीय कुमारा गमंगा के रूप में हुई है। आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि बरामद गांजा की कुल कीमत 1 लाख 8 हजार रुपए आंकी गई है।
आरपीएफ ने दोनों आरोपियों को कार्यपालक दंडाधिकारी कोडरमा के समक्ष पेश करने के बाद जीआरपी को सौंप दिया है। अधिकारियों के अनुसार, रेलवे के माध्यम से होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।