क्या बचपन से क्रूर थी दोनों?
मेरठः देश के अलग-अलग राज्यों में इन दिनों एक हैरान कर देने वाली घटानएं सामने आ रही हैं, जिसमें पत्नियां अपने पतियों की हत्या करवा दे रही हैं या फिर खुद ही हत्या कर दे रही हैं। चाहे वो मामला मेरठ के सौरभ राजपूत की हत्या को हो या फिर हाल में ही इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या का मामला हो. यही नहीं केवल यूपी से कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें पत्नियों ने अपने पतियों को मरवा दिया. तो आखिर ऐसे मामलों में पत्नियों की साइकोलॉजी क्या है? इसके बारे में मेरठ में लाल लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के सीनियर साइकोलॉजिस्ट तरुण पाल सिंह ने खास बातचीत की है।
क्या बोले एक्सपर्ट?
- तरुण पाल सिंह ने बताया, ‘इसके पीछे की साइकोलॉजी कहती है कि कोई भी हमारी जो बीमारियां होती हैं मानसिक वाली, वो तीन लेवल पर जस्टिफाई की जाती हैं। जिसमें एक बायलॉजिकल, एक साइकोलॉजिकल होती है और एक सोशल होता है. बायोलॉजिकल में यह होता है कि कहीं ना कहीं उसके अंदर उस तरह के जीन्स होंगे, जो इंपल्सिव प्रवृति के रहे होंगे।
‘जैसी संगत, वैसी सिरत’
- इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘साइकोलॉजिकल इश्यू यह होता है कि जब वह छोटे से बड़े हो रहे होंगे की टेंपरामेंट कुछ इश्यू डेवलेप होंगे, जैसे कि चिड़चिड़ापन, जल्दी से गुस्सा होना, छोटी बातों पर क्रोध आना. इस तरह का टेंपरामेंट डेवलेप होता है जो कि पर्सनिलिटी में डेवलप हो जाता है। तीसरा सोशल यानी कि वातावरण, जो हम एन्वायरमेंट से लेते हैं. जैसी हमारी संगत होती है. उसी तरह का व्यवहार हमारा हो जाता है. ये मुख्य कारण हैं, जो कि किसी भी मानसिक विकृति को जन्म देते हैं।’
- मुस्कान ने पति को काट डाला
- बता दें कि कुछ महीनों पहले मेरठ में सौरभ राजपूत नाम के युवक की क्षत-विक्षत लाश नीले रंग के ड्रम में मिली थी। पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ की निर्ममता से हत्या कर दी थी। मुस्कान ने शव के कई टुकड़े कर दिए थे। वहीं इंदौर से हनीमन पर गए राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई। पुलिस को शक है कि उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या करवा दी।