Latest Hindi News : INDIGO- इंडिगो के खिलाफ याचिका पर तुरंत सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

By Anuj Kumar | Updated: December 8, 2025 • 2:27 PM

नई दिल्ली,। इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान सेवाएं सोमवार को भी पटरी पर नहीं लौटीं। दिल्ली, श्रीनगर, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद एयरपोर्ट (Ahemdabad Airport) से अब तक 250 से ज्यादा फ्लाइटें रद्द की जा चुकी हैं। एक दिन पहले 650 से अधिक उड़ानें रद्द हुई थीं। कंपनी का दावा है कि 2,300 दैनिक उड़ानों में से 1,650 संचालित की जा रही हैं।

कंपनी बोली—10 दिसंबर तक हालात सामान्य हो जाएंगे

इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि हालात रोज बेहतर हो रहे हैं और 10 दिसंबर तक ऑपरेशन सामान्य होने की उम्मीद है। इससे पहले कंपनी ने 10–15 दिसंबर तक सामान्य होने की बात कही थी।

सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से किया इनकार

इधर, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इंडिगो एयरलाइन (Indigo Airline) के खिलाफ दायर याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। सीजेआई सूर्यकांत ने कहा कि भारत सरकार पहले ही इस मुद्दे पर एक्शन ले चुकी है। अब मामले की सुनवाई 10 दिसंबर को होगी।

Read also अंबेडकर के विचार तेलंगाना के शासन का मार्ग प्रशस्त करते हैं – भट्टी

 Read Also : POK- पीओके जंगलों में लगी आग से LOC पर बारूदी सुरंगें फटीं

नई एफडीटीएल व्यवस्था को बताया गया संकट का कारण

इंडिगो ने कहा कि मौजूदा संकट की वजह तलाशने के लिए ‘रूट कॉज एनालिसिस’ किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार नई एफडीटीएल व्यवस्था के चलते क्रू प्लानिंग में बफर की कमी मुख्य कारण रही। कंपनी ने स्पष्ट किया कि पायलटों की कमी नहीं, बल्कि बफर स्टाफ कम था।

संसदीय समिति तलब कर सकती है इंडिगो और डीजीसीए अधिकारी

संसद की परिवहन, पर्यटन और संस्कृति मामलों की समिति इंडिगो और डीजीसीए अधिकारियों को तलब कर सकती है। डीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और अकाउंटेबल मैनेजर को कारण बताओ नोटिस दिया है और जवाब के लिए 24 घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया है।

रिफंड और बैगेज क्लेम में भी तेजी

इंडिगो ने बताया कि हालिया उड़ान संकट के दौरान 610 करोड़ के रिफंड प्रोसेस किए गए हैं और 3,000 यात्रियों के बैग वापस पहुंचाए गए हैं।

दिल्ली हाईकोर्ट में भी दायर हुई याचिका

इंडिगो की सैकड़ों उड़ानें रद्द होने से प्रभावित यात्रियों को राहत देने की मांग वाली एक याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में भी दाखिल हुई है। अदालत ने कहा कि फ्लाइट कैंसिलेशन पर यह याचिका बुधवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की जाएगी।

Read More :

# Ahemdabad news # Airport news # Latest news #Breaking News in Hindi #Hindi News #Indigo Airport News #Indigo news #Supreme Court news