नई दिल्ली,। संसद पर हुए आतंकी हमले की आज 24वीं बरसी है। 13 दिसंबर 2001 को आतंकवादियों ने देश की संसद को निशाना बनाया था, जिसमें कई वीर जवान शहीद हुए थे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कई वरिष्ठ नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उपराष्ट्रपति और शीर्ष नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने सबसे पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पीएम मोदी, राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने जवानों की तस्वीरों के पास पुष्प अर्पित किए।
CISF जवानों ने निभाया सम्मान गार्ड
संविधान सदन (पुरानी संसद भवन) में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में CISF के जवानों ने ‘सम्मान गार्ड’ दिया और कुछ मिनट का मौन रखा। 2023 तक यह जिम्मेदारी CRPF के जवानों की होती थी।
केंद्रीय और कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति
श्रद्धांजलि देने वालों में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) प्रियंका गांधी के अलावा केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, जीतेंद्र सिंह और अर्जुन राम मेघवाल शामिल रहे। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लातूर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लिया।
Read Also : कोलकाता में बढ़ते विद्रोह के चलते अंग्रेजों ने दिल्ली को बनाया राजधानी
शहीदों के बलिदान को याद किया गया
आज की श्रद्धांजलि सभाओं में जवानों के बलिदान और साहस को याद किया गया, ताकि उनकी याद हमेशा देशवासियों के दिलों में बनी रहे।
Read More :