टॉयलेट सीट पर अधिक होते हैं बैक्टीरिया
गंदी टॉयलेट सीट देखकर हर किसी का दिमाग खराब हो जाता है। क्योंकि अगर Toilet सीट साफ न हो तो कई तरह की बीमारियों का खतरा अधिक हो जाता है। बैक्टीरिया टॉयलेट सीट पर सबसे अधिक होते हैं, जो आपके परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए घर के बाथरूम के साथ ही Toilet की सफाई भी बहुत जरूरी होती है। यह सेहत के लिहाज से भी बहुत जरूरी होता है। Toilet को क्लीन करने के लिए लोग तरह-तरह के क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके बाद भी सीट पर लगे दाग साफ नहीं हो पाते हैं।

और जानें
ऐसे में अगर Toilet सीट पर पीले धब्बे पड़ चुके हैं और आप इसको साफ करना चाहते हैं, तो आपको लहसुन वाला हैक जरूर ट्राई करना चाहिए। इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको लहसुन वाला हैक बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से Toilet सीट के दाग आसानी से साफ हो जाएंगे।
टॉयलेट की सफाई के लिए सामग्री
- लहसुन
- विनेगर
ऐसे करें सफाई
टॉयलेट की सफाई के लिए सबसे पहले लहसुन की कलियों को छील लें। फिर इनको छोटे-छोटे हिस्सों में काट लें। अब कटे हुए लहसुन को गरम पानी में डाल दें। इससे पानी में लहसुन का फ्लेवर मिक्स हो जाएगा। अब पानी की मात्रा के बराबर विनेगर मिलाएं। इस आसान तरीके से सफाई वाला लिक्विड तैयार हो जाएगा।
टॉयलेट को ब्लीच करने का काम करता है लहसुन
इसके बाद यह क्लीनिंग लिक्विड कम्बोड में डाल दें और ब्रश की मदद से कम्बोड को घिसकर साफ करें। जहां पर पीलापन है वहां पर ब्रश को लिक्विड के साथ रब करें। इस आसान तरीके से टॉयलेट सीट अच्छे से क्लीन हो जाएगी। बता दें कि लहसुन बैक्टीरिया मारने के साथ-साथ टॉयलेट सीट को भी साफ करने में सहायता करेगा। लहसुन टॉयलेट को ब्लीच करने का काम करता है और यह इसके चारों ओर मौजूद पीलेपन को भी हटाने में सहायता करता है।
- life convict arrested : 37 साल से फरार उम्रकैद convict साधु बनकर गिरफ्तार…
- Latest Hindi News : Trump-10 लाख में अमेरिका की स्थायी नागरिकता? ट्रंप का गोल्ड कार्ड बयान
- Thailand Cambodia conflict : ट्रम्प के सीज़फायर दावे के बावजूद थाईलैंड के हमले जारी…
- Latest Hindi News : मेसी का भारत आगमन, कोलकाता एयरपोर्ट पर हजारों फैंस जुटे
- Gold rate today : सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, जानें आज के रेट…