Latest Hindi News : MP : खंडवा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर नदी में गिरा, 12 की मौत

By Anuj Kumar | Updated: October 3, 2025 • 11:15 AM

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले (Khandwa District) में विजयादशमी के दिन दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पंधाना थाना क्षेत्र के अर्दला गांव में श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली तालाब के पुल की सड़क धंसने से पानी में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जिनमें आठ नाबालिग बालिकाएं भी शामिल हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात तक जारी रहा।

पानी में समा गई ट्रैक्टर-ट्राली

गुरुवार दोपहर बाद करीब 25 से अधिक लोग ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन (Durga Pratima) के लिए तालाब की ओर जा रहे थे। तालाब के ऊपर बने पुल से गुजरते समय सड़क धंस गई और ट्रॉली पानी में जा गिरी। सभी श्रद्धालु तालाब में डूब गए।

रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात तक चला

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुँची और रेस्क्यू शुरू किया। देर शाम तक 12 शव बरामद किए जा चुके थे। मृतकों में महिलाएँ और बच्चे भी शामिल हैं। अभी भी कुछ लोगों की तलाश की जा रही है।

सीएम मोहन यादव ने जताया शोक

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने खंडवा और उज्जैन में हुए दुर्गा विसर्जन हादसों पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा, “यह हादसे अत्यंत दुखद हैं, शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।”
सीएम ने मृतकों के परिजनों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता देने और घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

Read More :

# Durga pratima News #Breaking News in Hindi #CM mohan yadav News #Hindi News #Khandwa News #Latest news #Mp news #Police New