UAE Pakistan deal cancelled : UAE ने डील रद्द की! पाकिस्तान को झटका, भारत कनेक्शन?

By Sai Kiran | Updated: January 27, 2026 • 8:54 PM

UAE Pakistan deal cancelled : हाल ही में Sheikh Mohamed Bin Zayed Al Nahyan की भारत यात्रा के बाद पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के संचालन और प्रबंधन से जुड़ा समझौता United Arab Emirates (UAE) ने रद्द कर दिया है। पाकिस्तानी अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक, हवाई अड्डे के आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट में यूएई ने रुचि खो दी, क्योंकि वह उपयुक्त साझेदार नहीं खोज सका।

यूएई राष्ट्रपति की दिल्ली यात्रा और प्रधानमंत्री Narendra Modi से मुलाकात के कुछ ही दिनों बाद यह फैसला सामने आना कूटनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि खाड़ी क्षेत्र में बदलते राजनीतिक समीकरण भी इस निर्णय के पीछे कारण हो सकते हैं। खासतौर पर सऊदी अरब और तुर्की के साथ पाकिस्तान की कथित ‘इस्लामिक नाटो’ पहल से यूएई नाराज़ बताया जा रहा है। समझौता रद्द होने के बाद पाकिस्तान सरकार इस्लामाबाद (UAE Pakistan deal cancelled) एयरपोर्ट को ‘एक्टिव प्राइवेटाइजेशन’ सूची में शामिल करने पर विचार कर रही है।

अन्य पढ़े: जोहो का नया ईआरपी लॉन्च

इस बीच, भारत-यूएई संबंधों में नई मजबूती देखने को मिली है। जनवरी 19 को हुई यूएई राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान रक्षा और ऊर्जा क्षेत्रों में कई बड़े समझौते हुए। रक्षा क्षेत्र में संयुक्त निर्माण, एआई आधारित युद्ध तकनीक, रोबोटिक्स और सैन्य वाहनों के उन्नयन पर सहमति बनी। साइबर सुरक्षा और खुफिया जानकारी साझा करने पर भी दोनों देश एकमत हुए।

ऊर्जा क्षेत्र में ADNOC और HPCL के बीच 10 वर्षों का एलएनजी समझौता हुआ, जिसके तहत भारत को सालाना 5 लाख मीट्रिक टन गैस मिलेगी। इसके अलावा परमाणु ऊर्जा, छोटे रिएक्टर, अंतरिक्ष सहयोग और बुनियादी ढांचे के विकास में भी साझेदारी तय हुई है। दोनों देशों ने 2032 तक द्विपक्षीय व्यापार को 200 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews