पत्नी ने बुला ली पुलिस, पति की हुई डंडे से पिटाई
अलीगढ़ महानगर के क्वार्सी इलाके के रावणटीला मोहल्ले में एक पति-पत्नी के बीच साबुन को लेकर ही झगड़ा हो गया। सुबह के वक्त नहाते समय युवक ने पत्नी के साबुन को इस्तेमाल कर लिया। महिला को जब जानकारी हुई तो वह पति पर भड़क उठी। पति ने कहा कि उसका साबुन खत्म हो गई था, इसलिए बाथरूम में जो भी साबुन नजर आया उसी से नहा लिया। इस पर विवाद बढ़ता गया। महिला ने पुलिस बुला ली। पुलिस युवक को पकड़कर चौकी ले आई। यहां भी काफी हंगामा हुआ। बाद में पुलिस ने युवक को शांतिभंग में पाबंद कर चालान कर दिया।
पूछा सवाल, पति ने दिया जवाब, बुला ली पुलिस
दरअसल रावणटीला के प्रवीन कुमार की मोहल्ले की ही रूबी से शादी हुई है। प्रवीन कुमार फैक्टरी में नौकरी करता है। वह हर रोज सुबह को नौ बजे ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकल जाता है। प्रवीन ने पुलिस को जो बताया उसके मुताबिक, शुक्रवार को वह नहाने के लिए बाथरूम में गया था। जब नहाकर लौटा तो पत्नी ने पूछा कि कौन से साबुन से नहाए हो। इस पर प्रवीन ने कह दिया कि बाथरूम में जो साबुन रखा है उसी का इस्तेमाल किया है। यह साबुन उसकी पत्नी का था। बस इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। जरा सी कहासुनी इतनी बढ़ी कि पुलिस बुला ली गई। पुलिस दोनों को ज्वालापुरी पुलिस चौकी ले आई। यहां भी दोनों के बीच विवाद होने लगा।
जरा जरा सी बात पर पत्नी करती है झगड़ा
प्रवीन का कहना था कि उसकी पत्नी जरा जरा सी बात पर उससे झगड़ा करती है। वह विवाद करने का बहाना ढूंढती है। पुलिस ने प्रवीन कुमार को शांतिभंग में पाबंद कर चालान कर दिया। इस संबंध में सीओ तृतीय सर्वम सिंह का कहना है कि परिवार वालों से जो जानकारी हुई है उसके मुताबिक दंपती में विवाद होता रहता है। आज साबुन को लेकर ही तनातनी हो गई। महिला का कहना था कि उसका पति उससे मारपीट करता है। मारपीट के वीडियो भी दिखाए हैं। इसी आधार पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर शांतिभंग में कार्रवाई की गई है।

पति-पत्नी में हुआ था झगड़ा
प्रवीन की मां पुष्पा देवी का कहना है कि पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था। इस खबर पर पुलिस पहुंची व उनके बेटे को ले आई। यहां लाकर उसे डंडे से बेवजह पीटा गया। उसकी कोई गलती नहीं थी। पुष्पा देवी का कहना था कि उसके बेटे को पुलिस चौकी में भी सिपाहियों ने डंडों से पीटा है। जिससे उसके हाथ में भी चोट लगी है।