बुलेट सवार युवकों ने दुस्साहसिक वारदात को दिया अंजाम, हत्या से सनसनी
हाथरस में 14 जून की शाम करीब साढ़े सात बजे मां के साथ बाजार जा रही स्कूटी सवार डीएम के चालक की बेटी कल्पिता शर्मा उर्फ टिंकल (24) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली बाजू को चीरते हुए फेफड़ों में जा घुसी। बुलेट सवार युवकों ने इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है। कल्पिता मथुरा के सरकारी अस्पताल में नर्स थी। मृतका के पिता का आरोप है कि उनके बेटे विशाल की पत्नी ज्योति ने अपने दोस्त से यह हत्या कराई है। इस वारदात में उनके घर से चोरी हुए रिवाल्वर का इस्तेमाल किया गया है।
स्कूटी से जा रही थी कल्पिता, तभी गोली मारकर कर दी हत्या
डीएम के चालक राकेश शर्मा का परिवार तहसील परिसर में ही रहता है। 14 जून शाम करीब साढ़े सात बजे कल्पिता अपनी मां उर्मिला के साथ स्कूटी से बाजार खरीदारी करने जा रही थी। एसपी चिरंजीवनाथ सिन्हा ने बताया कि अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक कल्पिता स्कूटी चला रही थी और मां पीछे बैठी थी। जब यह दोनों सदर तहसील के गेट पर पहुंचे, तभी पीछे से आई बुलेट ने इन्हें ओवरटेक किया और पीछे बैठे युवक ने कल्पिता पर गोली चला दी।
गोली लगते ही गिर गई कल्पिता
गोली लगते ही कल्पिता स्कूटी लेकर गिर गई। मां उर्मिला ने शोर मचा दिया। आसपास के लोग दौड़े भी, मगर तब तक बुलेट सवार दोनों हमलावर फरार हो चुके थे। खून से लथपथ युवती को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता राकेश शर्मा ने अपने बेटे की पत्नी पर ही आरोप लगाए हैं। उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनके बेटे विशाल की पत्नी ज्योति से परिवार का करीब एक साल से मनमुटाव चल रहा है। छह माह पहले वह घर छोड़कर चली गई थी। उन्होंने ज्योति पर ही अपने दोस्त से कल्पिता की हत्या कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस वारदात में सात माह पहले घर से चोरी हुई लाइसेंसी रिवाल्वर के इस्तेमाल होने की भी बात पुलिस को बताई है।
हत्या के बाद दी गई नामजद तहरीर
रिवाल्वर चोरी का मुकदमा भी ज्योति के रिश्तेदार श्याम उर्फ सूरज निवासी खोंड़ा हजारी पर दर्ज कराया गया था। घटना के वक्त बेटी के साथ मौजूद रही मृतका की मां ने सादाबाद निवासी गुलशन भारद्वाज नाम के युवक पर गोली मारने का आरोप लगाया है। गुलशन और उसके फुफेरे भाई नवीन, ज्योति व श्याम उर्फ सूरज के खिलाफ तहरीर दी गई है।

सात माह पहले घर से हो गई थी पिस्टल चोरी
राकेश शर्मा ने बताया कि उनके घर से करीब सात-आठ माह पहले लाइसेंसी पिस्टल चोरी हो गई थी। उस समय ज्योति का रिश्तेदार श्याम उर्फ सूरज निवासी खोड़ा हजारी घर आया हुआ था। उसके खिलाफ पिस्टल चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अभी तक पिस्टल तलाश नहीं पाई है। उन्होंने उसी पिस्टल से हत्या किए जाने का अंदेशा जताया है।
- Kolkata stadium vandalism : कोलकाता में मेसी कार्यक्रम में हंगामा फैंस को एक झलक भी नहीं मिली
- Breaking News: Dollar-Rupee: रुपया रिकॉर्ड गिरावट, डील पर नजरें
- News Hindi : पंचायत चुनाव नतीजों से कांग्रेस का पतन शुरू: केटीआर
- Auction players list : IPL 2026 नीलामी: किस देश के सबसे ज्यादा खिलाड़ी? भारत 244 के साथ नंबर 1…
- Amritsar bomb threat : अमृतसर में बम धमकी से हड़कंप: छह स्कूल बंद, पुलिस अलर्ट…