हनी ट्रैप : फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर लोगों को प्रेम जाल में फंसाती थी पत्नी
यूपी में अलीगढ़ के अतरौली पुलिस ने हनी ट्रैप कर लोगों से रुपये ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पति-पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें पत्नी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर लोगों को प्रेम जाल में फंसाती थी। फिर पति अपने एक साथी के सहयोग से लूटपाट करता था। गिरोह ने जिले में सात घटनाओं को कबूला है, जिनसे दो से तीन लाख रुपये ऐंठ लिए। दो दिन पहले बिहार के एक युवक से मारपीट कर लूटपाट की थी।
हनी ट्रैप : झूठे प्रेमजाल में फंसाकर अलीगढ़ बुलाया
पुलिस लाइन स्थित मीटिंग हॉल में मंगलवार को एसपी देहात अमृत जैन ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि दो जून को बिहार के जिला भोजपुरा के थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव ईश्वरपुरा निवासी अविनाश कुमार सिंह ने अतरौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि वह दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। उन्हें एक महिला ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर दोस्त बना लिया। फिर झूठे प्रेमजाल में फंसाकर अलीगढ़ बुलाया। कहा कि मेरे दो साथी तुम्हें मेरे पास ले आएंगे।
तीन लोगों को कासिमपुर पुलिया रायपुर रोड से किया गया गिरफ्तार
उसके बताए अनुसार अविनाश दो लोगों के साथ बाइक पर बैठकर जाने लगे। आरोपी उन्हें अज्ञात जगह पर ले गए, जहां उनसे मारपीट करते हुए लूटपाट की गई। एसपी देहात के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गईं। सोमवार रात को इंस्पेक्टर अतरौली सत्यवीर सिंह की टीम ने तीन लोगों को कासिमपुर पुलिया रायपुर रोड से दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान बुलंदशहर के थाना डिबाई क्षेत्र के कुसेहा फतेहाबाद निवासी कविता, उसका पति मोहित कुमार व अतरौली के श्याम वाटिका निवासी आकाश चौधरी के रूप में दी है। इनके पास से अविनाश का मोबाइल फोन, आधार कार्ड, 1180 रुपये, कपड़ों से भरा काला बैग, घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल व तीन अन्य मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
आरोपी ऑनलाइन रुपये भी ट्रांसफर कराते थे
महिला अपने मोबाइल से फेसबुक आदि के माध्यम से ऑनलाइन फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर भोले भाले लोगों को प्रेम जाल में फंसाती थी। इसके बाद उन्हें अपने स्थान पर बुलाकर मोबाइल, नगदी, सामान लूट लेते। मारपीट कर ऑनलाइन फोन पे आदि से अपने मोबाइल नंबर पर रुपये ट्रांसफर करा लेते थे।
एक घटना के तीन हजार रुपये लेता था आकाश
आकाश बुलंदशहर के दंपति का परिचित है। वह हर घटना के बदले में तीन हजार रुपये व एक बीयर लेता था। घटना के बाद दंपती व आकाश अलग हो जाते थे। फिर नए शिकार का इंतजार किया जाता था। आरोपियों से जो बाइक बरामद हुई है, वो भी इन्होंने किसी पीड़ित को फंसाकर अपने नाम कराई थी। आरोपियों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। यह पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पुलिस इनके मोबाइल फोन के अलावा फेसबुक, इंस्टाग्राम व अन्य अकाउंट्स को खंगाल रही है कि और कितने लोग इनके झांसे में आ चुके हैं। बदनामी के डर से कई लोग पुलिस के सामने नहीं आ पाए। उनसे भी पुलिस संपर्क करने के प्रयास में जुट गई है।
- Winter Session Day 10: शीतकालीन सत्र Day 10 एयरफेयर नियंत्रण की मांग, वायु प्रदूषण पर राहुल गांधी का सवाल…
- Census 2027 : अप्रैल से शुरू होगी पहली डिजिटल जनगणना, दो चरणों में होगी गिनती…
- MGNREGA : का नया नाम? सरकार ला सकती है ‘पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना’
- Kerala actress assault case : केरल अभिनेत्री हमले का मामला: छह दोषियों को 20 साल की सज़ा, दलीप बरी…
- Pakistan PM Sharif : 40 मिनट इंतज़ार के बाद पुतिन की मीटिंग में पहुँचे पाक पीएम वीडियो वायरल…