पति-पत्नी की मौत मोहल्ले में बनी चर्चा का विषय
पारिवारिक कलह में पति-पत्नी ने जहर खाकर जान दे दी। पारिवारिक कलह के चलते पत्नी ने जहर खा लिया। परिजन उसे कानपुर ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि पति ने भी जहर खा लिया। दोनों ने कानपुर जाते समय रास्ते में एंबुलेंस (Ambulance) में ही दम तोड़ दिया। परिवार वाले घटना का कारण नहीं बता पा रहे हैं, जबकि मोहल्ले में चर्चा है कि दोनों के बीच विवाद (Controversy) हुआ था।
किसी बात को लेकर पति-पत्नी में हुआ विवाद
नगर के मोहल्ला आंबेडकर नगर निवासी जनसेवा केंद्र संचालक अरविंद कुमार गौतम (32) का शनिवार की शाम को पत्नी शिवानी (29) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कुछ देर बाद शिवानी ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। पति अरविंद व ससुर सुरेशचंद्र गौतम उसे लेकर डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचे, जहां शिवानी की हालत नाजुक होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। परिजन जब एंबुलेंस से उसे ले जा रहे थे, उसी समय अरविंद नीचे उतर गया और अपने पिता से बोला कि पापा आप शिवानी को लेकर चलो, मैं पीछे से रुपये और जरूरी सामान लेकर आ रहा हूं।
जहर खाते ही बिगड़ी हालत, अस्पताल ले जाते समय पति-पत्नी की मौत
वहां से अरविंद घर गया और उसने भी उसी पैकेट से जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे शिवानी ने खाया था। थोड़ी ही देर में उसकी भी हालत बिगड़ गई और उसे भी पड़ोसियों व परिजनों ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसे भी कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर ले जाते समय दोनों की रास्ते में माैत हो गई। घटना से परिजनों में चीख-पुकार मच गई। जानकारी पाकर कोतवाल वीरेंद्र विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। परिवार के लोग इसकी वजह नहीं बता पा रहे हैं।
वहीं, मोहल्ले के लोगों का कहना है कि आए दिन पति-पत्नी में विवाद होता था। कोतवाल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वहीं, परिजनों का कहना है कि महिला के पेट में दर्द हुआ था। उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। इसी के बाद उसके पति ने भी जान दे दी।
तीन साल पहले पड़ोसी गांव की युवती से किया था प्रेम विवाह
अरविंद कुमार गौतम दो भाइयों में सबसे बड़ा था और कस्बे में ही कॉमन सर्विस सेंटर चलाता था। दुकान पर आने वाली पड़ोसी गांव कलुआपुर की युवती शिवानी राठौर से प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों ने शादी करने की ठानी तो दोनों परिवारों के लोग इस अंतरजातीय विवाह के पक्ष में नहीं थे। इसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली और साथ-साथ रहने लगे। पिछले एक साल से दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा था। बात यहां तक पहुंच गई कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। दोनों के कोई संतान नहीं थी।