తెలుగు | Epaper

Uttar Pradesh : शीतला चौकियां धाम में मत्था टेक दीवान से दारोगा बन गए मोहम्मद तबरेज खान

digital@vaartha.com
[email protected]

प्रमोशन होने के बाद मां शीतला का लिया आशीर्वाद, टेका मत्था

जौनपुर (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के शीतला चौकियां धाम में दीवान पद पर तैनात रहे मोहम्मद तबरेज खान प्रमोशन होने के बाद दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़े के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। मोहम्मद तबरेज खान ने मां शीतला चौकियां धाम में मत्था टेका और दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। श्री खान लगभग साढ़े तीन वर्ष तक पुलिस चौकी चौकियां पर बतौर हेड कांस्टेबल ड्यूटी पर रहे और इस दौरान मां शीतला चौकियां धाम में अक्सर ड्यूटी पर रहते थे।

बोले एसआई मोहम्मद तबरेज खान – माता रानी की असीम कृपा

स्वतंत्र वार्ता से बातचीत के दौरान एसआई मोहम्मद तबरेज खान ने बताया कि माता रानी की असीम कृपा है। बीते साढ़े तीन वर्षों तक मां की धाम में रहकर मैंने ड्यूटी की है। मां शीतला चौकियां पर हमारी आस्था है। मां के दर्शन पूजन करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। हमारी भी आस्था मां से है, इसीलिए प्रमोशन मिलने के बाद सबसे पहले मैं मां के धाम में पहुंचकर पूरी श्रद्धा के साथ मां का दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

मां शीतला चौकियां धाम में साढ़े 3 साल की ड्यूटी : मोहम्मद तबरेज खान

एसआई मोहम्मद तबरेज खान ने बताया कि हेड कांस्टेबल पद तैनात रहते हुए मां शीतला चौकियां धाम में मातारानी के मुख्य दरबार के सामने खड़े होकर लगभग साढ़े 3 वर्ष तक अपनी सेवा दी है। उसका यह परिणाम है कि पुलिस विभाग में प्रमोशन हुआ। आज मां शीतला चौकियां के आशीर्वाद से मुझे डबल स्टार के साथ दरोगा पद दिया है। इस दौरान धाम क्षेत्र के स्थानीय लोगों के बीच बहुत ही प्यार सहयोग रहा। चौकियां धाम में पहुंचने पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया, जिससे मैं अभीभूत था। उनका कितना भी धन्यवाद कहूं कम ही है। ऐसा प्यार बहुत कम लोगों को ही मिलता है। चौकियां धाम के लोग बहुत ही अच्छे हैं, पुलिस के साथ हमेशा से ही इनका अच्छा व्यवहार रहा।

बलिया के मूल निवासी हैं मोहम्मद तबरेज खान

गौराबादशाहपुर में तैनात बलिया जिले के स्थानीय शहर के मूल निवासी मोहम्मद तबरेज खान ने स्वतंत्र वार्ता से बातचीत के दौरान बताया कि हमारे यहां इंटरमीडिएट की पढ़ाई के बाद ही बच्चे पुलिस की नौकरी के लिए तैयारी में लग जाते हैं। उन्होंने भी इंटरमीडिएट तक पढ़ाई की और इसके बाद पुलिस की नौकरी लग गई। उनके दो सुपुत्र हैं। एक नोएडा में एमबीए कर रहा है तो दूसरा जौनपुर जिले में एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। भरे पूरे परिवार में भाई-बहन, पिता हैं। मां दुनिया में नहीं हैं। दीवान से दारोगा बनने पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870