Latest News : उत्तराखंड–जम्मू हादसे, बोलेरो व ऑल्टो दुर्घटनाओं में 8 मौतें

By Surekha Bhosle | Updated: December 5, 2025 • 11:13 AM

उत्तराखंड के चंपावत टनकपुर–पिथौरागढ़ (Tanakpur–Pithoragarh) राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। घाट के पास बागधारा के निकट एक बरात से लौट रही बोलेरो जीप सुबह करीब 2:30 बजे अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी लोहाघाट (Ashok Kumar) अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला और लोहाघाट उपजिला अस्पताल पहुंचाया

घायलों का उपचार जारी

उपजिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विराज राठी और डॉ. अजीम ने बताया कि गंभीर रूप से घायल भास्कर पांडा (किलोटा) को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल चंपावत रेफर किया गया है। अन्य घायलों में धीरज (रुद्रपुर), राजेश (14, लाखतोली), चेतन चौबे (5 वर्ष, दिल्ली) और वाहन चालक देवदत्त (38, शेराघाट) शामिल हैं, जिनका उपचार जारी है।

मृतकों की पहचान

पुलिस ने खाई से शवों को निकालने का अभियान जारी रखा है। जिला प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधन को घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं।हादसे में भावना चौबे, उनके बेटे प्रियांशु, प्रकाश चंद्र उनियाल (40, बिलासपुर), केवल चंद्र उनियाल (35) और सुरेश नौटियाल (32, पंतनगर) की मौत हुई है।

गुरुवार को कार हादसे में तीन की मौत

जम्मू संभाग के जिला कठुआ के भंडार रोड पर गुरुवार की शाम करीब 7 बजे एक ऑल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से बड़ा हादसा हुआ। दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं।मृतकों में राकेश कुमार (गट्टी), जीवन (सिटिंग कोटे) और विक्की (खेम राज) शामिल हैं। इनमें जीवन और विक्की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राकेश कुमार को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

अन्य पढ़ें: Uttarakhand -खाई में गिरी बारातियों की कार, मां-बेटा समेत 5 की मौत

घायलों में शशुपाल शर्मा (महानपुर) को सिर में चोट और बाएं पैर में फ्रैक्चर आया है, उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है पर रेफरल की जरूरत है। वहीं मोहन सिंह (22 वर्ष) को सिर पर चोट और शरीर पर खरोंचें आई हैं, फिलहाल उसकी हालत ठीक है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उत्तराखंड में पहली आपदा कब आई थी?

सही उत्तर 1970 है। बेलाकुची आपदा 1970 में उत्तराखंड राज्य में हुई थी। यह आपदा एक भीषण भूस्खलन का परिणाम थी, जिससे इस क्षेत्र में भारी तबाही हुई।

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #ChampawatNews #HindiNews #LatestNews #RoadAccident #UttarakhandAccident