తెలుగు | Epaper

WhatsApp Update : ऑनलाइन रहते हुए भी ऑफलाइन आएंगे नजर, बस वॉट्सऐप पर ऑन कर लें ये सेटिंग्स, आसान है तरीका

Ankit Jaiswal
Ankit Jaiswal

WhatsApp Tips and Tricks: सोशल मीडिया इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं। लेकिन बहुत कम यूजर्स ऐसे हैं जिन्हें वॉट्सऐप के फीचर्स के बारे में जानकारी है। कई लोगों को ये भी नहीं पता कि वे अपना वॉट्सऐप ऑनलाइन स्टेटस हाइड (WhatsApp Online Status Hide) कर सकते हैं। जिससे कोई ये न जान सके की आप वॉट्सऐप पर ऑनलाइन भी है यह नहीं।

अगर आप भी वॉट्सऐप के इस फीचर से अनजान हैं तो फिर आज हम आपको इस फीचर के बारे में बताने वाले हैं। आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो कर एक सेटिंग को ऑन करना होगा। फिर आप वॉट्सऐप पर अगर ऑनलाइन भी रहेंगे तो किसी को कुछ पता नहीं चलना वाला है।

ऐसे करें सेटिंग ऑन

  • सबसे पहले अपने वॉट्सऐप को ओपन करें।
  • इसके बाद वॉट्सऐप के सेटिंग्स पर जाएं।
  • सेटिंग्स में आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। जिनमें से एक ऑप्शन प्राइवसी का ऑप्शन भी होगा।
  • प्राइवसी पर जाते ही आपको सबसे पहला ऑप्शन लास्ट सीन एंड ऑनलाइन (Last Seen and Online) दिखेगा।
  • लास्ट सीन एंड ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आप को दो ऑप्शन मिलेंगे। जिसमें एक लास्ट सीन और दूसरा ऑनलाइन स्टेटस से जुड़ा ऑप्शन आएगा।
  • इसके बाद आप लास्ट सीन के ऑप्शन में जाएं और Nobody के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। अगर आप कुछ लोगों को अपना लास्ट सीन दिखाना चाहते हैं तो फिर यहां आप My Contacts का ऑप्शन भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • ठीक ऐसा ही आपको ऑनलाइन स्टेटस के ऑप्शन में भी करना है। ऑप्शन पर जाकर Nobody को सेलेक्ट करना है।
  • Nobody करते ही आपका लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस हाइड हो जाएगा और कोई भी आपको ऑनलाइन नहीं देख सकेगा।

वॉट्सऐप पर कोई आपका लास्ट सीन नहीं देख पाएगा

ध्यान दें कि, इस सेटिंग को ऑन करने के बाद वॉट्सऐप पर न तो कोई आपका लास्ट सीन देख पाएगा और न ही आप किसी का लास्ट सीन देख सकेंगे। अगर आपको किसी का लास्ट सीन देखना चाहते हैं तो फिर आपको वापस से लास्ट सीन के ऑप्शन पर जाकर Nobody से My Contacts या फिर Everyone के ऑप्शन को सेलेक्ट कर दें। इसके बाद आप किसी का भी लास्ट सीन देख सकेंगे। लेकिन इस सेटिंग को वापस ऑन करने के बाद हर कोई आपका लास्ट सीन देख सकेगा।

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870