Chhattisgarh : नक्सलियों का हथियार सप्लायर गिरफ्तार, सामान जब्त

By Anuj Kumar | Updated: June 10, 2025 • 2:25 PM

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों को भारी मात्रा में अवैध हथियार पहुंचाने वाला एक सप्लायर गिरफ्तार हुआ है। जिसके बाद से अवैध हथियार, कारतूस, गोला-बारूद तथा अन्य सामान बरामद हुआ है। पिछले 5 वर्षों से माओवादियों को बंदूक की गोली, विस्फोटक सामग्री व अन्य सामग्री अवैध रूप से खरीदकर सप्लाई कर रहा था।

नारायणपुर। नारायणपुर थाना क्षेत्र के कुतुल मार्ग से सोमवार को पुलिस ने माओवादियों को हथियार और विस्फोटक सप्लायर को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार बखरूपारा निवासी प्रकाश सोनी पिता स्व. गौतम सोनी ( 27 वर्ष) के पास से एक कत्था रंग के स्कूटी में रखे तीन मीटर कॉर्डेक्स वायर, बिजली तार, स्कैनर (वाकी–टाकी), 20 नग राउंड, तीन डेटोनेटर बरामद किया गया है

हाईलाइटस

  1. छत्तीसगढ़ पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी
  2. नक्सलियों का हथियार सप्लायर गिरफ्तार
  3. 5 साल से माओवादियों के संपर्क में आरोपी

5 साल से सप्लाई कर रहा था हथियार

पूछताछ में आरोपित प्रकाश ने बताया कि वह विगत चार–पांच वर्षों से माओवादियों को बंदूक की गोली, विस्फोटक सामग्री व अन्य सामग्री अवैध रूप से खरीदकर सप्लाई कर रहा था। उसने कई माओवादियों के साथ अन्य शहरी नेटवर्क के नाम का राजफाश किया है।

अन्य राज्यों से जुड़े हैं नेटवर्क के तार

पुलिस का दावा है कि इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइईडी) बनाने में प्रयुक्त होने वाला यह सामान उसने माओवादियों को सप्लाई करने रखा था। प्रकाश से मिली सूचना पर पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों की पहचान के लिए आगे की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार उसके तार कई अन्य राज्यों से जुड़े हुए हैं।

Read more : Russia राष्ट्रपति पुतिन एक प्रभावकारी शख्सियत और काफी इंप्रेसिव: एरॉल

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews