Jharkhand : नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF का एक एएसआई शहीद

By Anuj Kumar | Updated: June 14, 2025 • 2:24 PM

श्चिमी सिंहभूम के सारंडा जंगल में शनिवार को आईईडी ब्लास्ट में एक सीआरपीएफ एएसआई शहीद हो गये. ब्लास्ट नक्सलियों द्वारा किया गया. घटना के समय शहीद एएसआई सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रहे थे.

मनोहरपुर(चाईबासा), : सारंडा जंगल में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से CRPF के एक एएसआई की मौत हो गयी. घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और सर्च अभियान में जुट गये. शहीद जवान सीआरपीएफ 134 बटालियन के सहायक अवर निरीक्षक जीडी सत्यवान कुमार सिंह हैं.

नक्सलियों ने जंगल में लगाया IED बम

जानकारी के अनुसार, पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में झारखंड और ओडिशा सीमा क्षेत्र में नक्सलियों ने राउरकेला के के बोंलाग थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी बम विस्फोट हो गया. इस ब्लास्ट की चपेट में आने से सीआरपीएफ के 134 बटालियन के एएसआई घायल हो गए. घटना का सूचना मिलते ही घायल जवान को तुरंत राउरकेला भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

नक्सल विरोधी अभियान में शहीद

घटना का संबंध में बताया गया कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के विरोध सुरक्षाबलों नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं. शनिवार को झारखंड और ओडिशा पुलिस के संयुक्त अभियान में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चला रही है. इसी दौरान 14 जून को झारखंड और ओडिशा सीमा क्षेत्र में नक्सलियों ने राउरकेला के के बोंलाग थाना क्षेत्र के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को टारगेट करने के उद्देश्य से पहले ही जंगल में आईईडी बम लगा दिया था. इसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ 134 बटालियन के सहायक अवर निरीक्षक जीडी सत्यवान कुमार सिंह शहीद हो गये.

घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी

इधर, आईईडी विस्फोट के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. साथ ही तलाशी अभियान भी तेज कर दिया गया है. इस संबंध में पश्चिम सिंहभूम के एसपी राकेश रंजन ने बताया कि इस हमले के पीछे नक्सलियों की साजिश को लेकर जांच की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है.

टॉप नक्सलियों के खिलाफ चल रही है लड़ाई

मालूम हो कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के टॉप नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. इसे लेकर नक्सल को जड़ से खत्म करने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

कौन हैं अभियान में शामिल

वहीं, नक्सलियों के खिलाफ इस अभियान में चाईबासा पुलिस, कोबरा 203 और 209 बटालियन , झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ 26 , 60 , 134 , 174 , 193 , 197 बटालियन की टीमें शामिल हैं. इन टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.

Read more : Plane Crash : 14 साल के आकाश की दर्दनाक मौत, पेड़ की छांव में सोया था

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews