इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका
नई दिल्लीः उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President) में इंडिया गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है। चुनाव में क्रॉस वोटिंग हुई। जानकारी के मुताबिक इंडिया गठबंधन के कम से कम 20 सांसदों ने क्रॉस वोटिंग की। एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णम को उम्मीद से 25 ज्यादा वोट मिले। इस तरह से इंडिया गठबंधन अपने उम्मीदवार को अपनी क्षमता का पूरा वोट भी नहीं दिया सका।
सीपी राधाकृष्णम को 452 वोट मिले
जानकारी के मुताबिक एनडीए (NDA) गठबंधन के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णम को कुल 452 वोट मिले। जोकि एनडीए के सांसद की कुल क्षमता से 25 अधिक है। वहीं, इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को कुल 300 वोट मिले। इंडिया गठबंधन की जितनी क्षमता थी उससे भी कम वोट रेड्डी को मिली। इस तरह से विपक्षी गठबंधन दूसरी पार्टियों में सेधमारी की बात तो दूर अपना ही वोट नहीं संभाल सका।
विपक्ष और सत्ता पक्ष के पास कितने हैं सांसद
बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों को मिलाकर एनडीए के पास 427 सांसद हैं। जबकि मतगणना में 452 वोट मिले। वहीं, इंडिया गठबंधन के पास दोनों सदनों के सांसदों की संख्या को मिलाकर 334 सांसद हैं लेकिन विपक्षी उम्मीदवार को 300 वोट ही मिले। यानी विपक्षी गुट के कई सांसदों ने क्रॉस वोटिंग की। बताया जा रहा है कि कई वोट इनवैलिड भी घोषित हुए हैं।
विपक्षी दल के किस सांसद ने की क्रॉस वोटिंग
विपक्षी गठबंधन की किस पार्टी से के सांसदों ने क्रॉस वोटिंग की है। इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। दरअसल, उपराष्ट्रपति चुनाव में व्हिप जारी नहीं होता है। किसी भी दल के सांसद अगर क्रॉस वोटिंग करते हैं तो उनकी सदस्यता नहीं जाती है और संबंधित पार्टी कोई कानूनी एक्शन भी नहीं ले सकती।
राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी ने मतगणना की जानकारी देते हुए बताया कि एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले। उन्हें भारत का उपराष्ट्रपति चुना गया है। विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट मिले।
भारत के उपराष्ट्रपति की नियुक्ति कौन करता है?
उपराष्ट्रपति का चुनाव Vice President संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से मिलकर बने निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार एकल संक्रमणीय मत के माध्यम से किया जाता है।
वर्तमान में भारत के उपराष्ट्रपति कौन हैं?
उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ 10 जुलाई, 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स के 19वें संस्करण को संबोधित करते हुए।
अन्य पढ़ें: