Rule : तत्काल ट्रेन टिकट के नए नियम,अब आप कितने बजे से कर पाएंगे बुकिंग

By Anuj Kumar | Updated: June 14, 2025 • 3:33 PM

15 जुलाई से ऑनलाइन बुकिंग के लिए आधार आधारित ओटीपी सत्यापन अनिवार्य होगा। इसके अलावा एजेंट्स को भी तत्काल टिकट बुकिंग के लिए इंतजार करना होगा।

हाल ही में भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट प्रणाली में कई अहम बदलावों की घोषणा की है। नए बदलाव के तहत यात्रियों को तत्काल टिकट बुकिंग के लिए एक जुलाई से आधार वेरिफिकेशन कराना जरूरी होगा। वहीं, 15 जुलाई से ऑनलाइन बुकिंग के लिए आधार आधारित ओटीपी सत्यापन अनिवार्य होगा। इसके अलावा एजेंट्स को भी तत्काल टिकट बुकिंग के लिए इंतजार करना होगा। अब एजेंट्स के मुकाबले आम लोग आसानी से तत्काल टिकट बुकिंग कर सकेंगे। आइए जानते हैं कि आप कितने बजे से तत्काल बुकिंग कर पाएंगे?

कब से कर पाएंगे बुकिंग

तत्काल बुकिंग विंडो खुलने के पहले 30 मिनट तक अधिकृत एजेंट टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। यह नियम एसी क्लास के लिए सुबह 10 से 10:30 बजे तक और नॉन-एसी क्लास के लिए 11 से 11:30 बजे तक लागू रहेगा। वहीं, आम लोग एसी क्लास के लिए 10 बजे सुबह से तत्काल बुकिंग कर सकेंगे। अगर नॉन-एसी क्लास की बात करें तो 11 बजे सुबह से तत्काल बुकिंग कर पाएंगे। कहने का मतलब है कि एजेंट को तत्काल विंडो खुलने के आधे घंटे बाद बुकिंग करने की इजाजत मिलेगी। अब तक एजेंट का तत्काल रेलवे बुकिंग पर कब्जा होता था। इसलिए आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।

एजेंट से बुकिंग के नियम

15 जुलाई से पीआरएस काउंटर और अधिकृत एजेंटों के जरिये बुक किये गए तत्काल टिकटों के लिए भी मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी सत्यापन अनिवार्य होगा। बता दें कि तत्काल टिकट बुकिंग में पारदर्शिता बढ़ाने और वास्तविक यात्रियों तक इसका लाभ पहुंचाने के लिए ये बदलाव किये जा रहे हैं। सीआरआईएस और आईआरसीटीसी को सिस्टम में जरूरी बदलाव कर सभी क्षेत्रीय रेलवे और संबंधित विभागों को सूचित करने के निर्देश दिये गये हैं। रेलवे मंत्रालय ने यात्रियों से अपने आईआरसीटीसी प्रोफाइल को आधार से लिंक करने की अपील की है, ताकि भविष्य में कोई परेशानी न हो।

Read more : आरजेडी के 7वें प्रदेश अध्यक्ष होंगे मंगनी लाल मंडल, 19 जून को ऐलान

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews