सासाराम. बिक्रमगंज रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र की जातीय जनगणना पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि यह एनडीए की मांग थी, जिसे अब पूरा किया गया। साथ ही, उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए पुराने शासन की विफलताएं गिनाईं.
बिहार के सासाराम में बिक्रमगंज की जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि देशभर में जातीय जनगणना कराने का फैसला ऐतिहासिक है. उन्होंने मंच से स्पष्ट कहा “यह बहुत बड़ी बात हो गई है, पहले भी हम लोग ही इसकी मांग कर रहे थे. अब जब प्रधानमंत्री ने यह फैसला लिया है, तो बिहार को इसका बड़ा लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री को नमन करिए.
CM नीतीश ने अपनी बातों में विपक्षी दलों पर भी तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि कुछ दल आज भी ‘अंड-बंड” बातें कर रहे हैं. हर बात को याद रखिएगा. PM मोदी ने जो किया है, वो बड़ा काम है.’ CM नीतीश ने यह भी कहा कि बिहार ने हमेशा सामाजिक न्याय की आवाज़ बुलंद की है और यह फैसला उसी दिशा में बड़ा कदम है.
सीएम ने गिनाई NDA सरकार की उपलब्धियां
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में आरजेडी और कांग्रेस की पुरानी सरकारों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा ’24 नवंबर 2005 से पहले की सरकारों का कोई ठोस काम नहीं था. आज यहां इतनी महिलाएं दिख रही हैं, लेकिन उस समय महिलाओं के लिए कोई योजना नहीं बनाई जाती थी. हमने महिलाओं को पढ़ाने, आगे बढ़ाने और आरक्षण देने का काम किया.’
उन्होंने बताया कि उनके शासन में सड़क और पुलों का निर्माण तेज़ी से हुआ है और विकास को प्राथमिकता दी गई है. उनके अनुसार, बिहार में बदलाव की असली शुरुआत एनडीए सरकार के बाद ही हुई.
Read more : कल एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे पीएम , महिला पायलट उड़ाएंगी प्लेन