Bollywood: रेखा और जया ही नहीं अमिताभ की दीवानी थी ये हसीना

By Surekha Bhosle | Updated: May 29, 2025 • 1:16 PM

अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर की खबरों से तो पूरी दुनिया वाकिफ है, लेकिन एक और हसीना थीं जो अमिताभ के लिए दीवानी थी और उनके लिए खूब आंसू बहाया करती थी

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जिनके लिए हर कोई अपनी जान छिड़कता है। एक्टर की दुनिया भर में तगड़ी फैन फॉलोइंग तो है ही लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस ऐसी है जो अमिताभ से प्यार करती थी. ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में यहां बात करेंगे।

कभी बॉलीवुड गलियारों में अमिताभ और रेखा के रोमांस के खूब चर्चे होते थे. हालांकि बिग बी ने कभी इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया लेकिन रेखा हमेशा सुपरस्टार के लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर करती रही हैं।

परवीन बॉबी

लेकिन बॉलीवुड में ही उस वक्त एक और हसीना थीं जिनका नाम था परवीन बॉबी. परवीन बॉबी एक्टर से बेहद प्यार करती थीं।

एक्ट्रेस ने तमाम कोशिशों, मन्नतें की और रातभर आंसू बहाए लेकिन उन्हें बिग बी की मोहब्बत हासिल नही हुई।

उस दौरान कई मेडिकल इश्यूज से लेकर बेहद भयानक बीमारी से गुजर रही थी. ये वही वक्त था जब परवीन अमिताभ के लिए जोर-जोर से रोने लग जाती थी।

एक्ट्रेस की इस दिक्कत से सब वाकिफ थे लेकिन उनकी ये बेहद दिक्कत पैदा कर देने वाली बात थी. इस सबके बीच डायरेक्टर महेश भट्ट ने अमिताभ से मिलकर बात की थी और कहा था कि वो एक्ट्रेस के साथ अच्छे से रहें और उनका ख्याल भी रखें।

परवीन और महेश भट्ट

इसी वक्त खबरें ये भी आ रही थीं कि परवीन और महेश भट्ट एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों का नाम एक दूसरे से जोड़ा जा रहा था और इंडस्ट्री में उनके अफेयर की चर्चा भी तेज थी. एक्ट्रेस का नाम डैनी डेन्जोंगपा और कबीर बेदी के साथ भी जोड़ा जा चुका है।

परवीन ने अपने करियर में एक से एक बेहतरीन फिल्में दी हैं. लेकिन एक्ट्रेस की बीमारी ने उनका सब कुछ खत्म कर दिया था. साल 2005 में एक्ट्रेस ने इसी बीमारी के चलते इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था।

Read more : Bollywood:बारिश में बॉलीवुड हसीनाओं का हसीन अंदाज़

#Amitabh Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार