Bihar : अब बिहार में होगा जनता का राज, नेताओं का नहीं : प्रशांत किशोर

By Anuj Kumar | Updated: June 15, 2025 • 1:03 PM

प्रशांत किशोर ने हा कि आज से संकल्प लीजिए किसी नेता के लिए नारे नहीं लगाएगा। अपने पुरखों के लिए, अपने माता-पिता की धरती के सम्मान के लिए एक ही नारा, जय बिहार, जय जय बिहार।

बिहार में साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज़ हो चुकी हैं। इसी क्रम में जन सुराज के संस्थापक और चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सीतामढ़ी के पुपरी में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ अपनी जन सुराज यात्रा के उद्देश्यों को दोहराया, बल्कि बिहार की बदहाली को समाप्त करने का संकल्प भी दिलवाया।

हाईलाइटस

जय बिहार, जय जय बिहार’ – प्रशांत किशोर का नया नारा

सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने जनता से भावनात्मक अपील की कि वे अब किसी नेता या पार्टी के लिए नारे न लगाएं, बल्कि अपने पूर्वजों और मातृभूमि के सम्मान के लिए सिर्फ एक ही नारा बुलंद करें– ‘जय बिहार, जय जय बिहार।’ उन्होंने कहा कि यह नारा आने वाली पीढ़ियों के लिए गर्व का प्रतीक बनना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति ‘बिहारी’ कहकर गाली न दे सके।

‘यह संपर्क अभियान है, वोट मांगने का नहीं’

प्रशांत किशोर ने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि यह अभियान केवल जनसंपर्क और जनजागरण का है, इसमें उन्होंने न वोट मांगा है और न ही किसी से चंदा लिया है। उन्होंने कहा कि अगर यह प्रयास जनता को उचित लगता है, तो उन्हें इस बदलाव की लड़ाई में साथ देना चाहिए।

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इस बार दीवाली और छठ को इस सोच के साथ मनाएं कि यह उनकी गरीबी और बिहार की बदहाली का अंतिम त्योहार होगा।

‘अब हम पुपरी दोबारा नहीं आएंगे’

प्रशांत किशोर ने सभा में यह भी स्पष्ट किया कि वे अब पुपरी दोबारा नहीं आएंगे। अब यह जिम्मेदारी जनता की है कि वे इस अभियान को आगे ले जाएं और बदलाव की मुहिम को जन आंदोलन में बदलें। उन्होंने कहा कि बिहार में अब जनता का राज कायम करना है, इसके लिए हर नागरिक को जागरूक होकर लोकतांत्रिक जिम्मेदारी निभानी होगी।

प्रशांत किशोर का जनसंपर्क अभियान तेज

प्रशांत किशोर का यह संबोधन स्पष्ट संकेत देता है कि जन सुराज अभियान अब सीधे-सीधे चुनावी मोड में प्रवेश कर चुका है। उनकी बातें सिर्फ नारों तक सीमित नहीं, बल्कि उन्होंने जनता से विकास, शिक्षा, रोजगार और स्वाभिमान के मुद्दों पर मतदान करने की अपील की है। चुनावी रणभेरी बज चुकी है और अब देखना यह है कि बिहार की जनता इस नए विचार को कितना अपनाती है।

Read more :” International : ईरान को ट्रंप ने चेताया, कहा- कर देंगे तुम्हें तबाह

Delhi : बस क्यू शेल्टरों की जल्द ही मिलेगा नया जीवन

Iran से युद्ध के बीच इजरायल में हाई-अलर्ट पर भारतीय दूतावास

Weather : बिजली की चमक और तेज हवाओं के साथ दिल्ली-एनसीआर में बारिश

Agra : ताजमहल में चक्कर खाकर गिरा युवक, एम्बुलेंस से भेजा गया अस्पताल

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews