Bihar : संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 22, कोरोना के मिले 12 नए मरीज

By Anuj Kumar | Updated: May 31, 2025 • 10:53 AM

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट धीरे-धीरे देश के कई राज्यों में फैल रहा है, वहीं बिहार में भी पिछले 2 दिनों में कोविड-19 के 12 और मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 22 हो गई।

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट धीरे-धीरे देश के कई राज्यों में फैल रहा है, वहीं बिहार में भी पिछले 2 दिनों में कोविड-19 के 12 और मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 22 हो गई। बताया जा रहा है कि इन में से 20 मरीज घर पर ही पृथकवास में है। जबकि 2 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान मेंं राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या 17  है।

मरीजों में सर्दी, खांसी और बुखार जैसे पाए गए लक्ष्ण 

बीते शुक्रवार यानी 30 मई को जांच के दौरान तीन नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमित मरीजों में एक इंटर्न डॉक्टर, एक 26 वर्षीय युवक और एक 45 वर्षीय व्यक्ति जो कि कदमकुआं का रहने वाला हैं। इसके अलावा, एम्स पटना में भी दो डॉक्टर और दो नर्स में पहले ही संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वहीं निजी लैब में गोलारोड की 38 वर्षीय महिला और हनुमान नगर की 55 वर्षीय महिला की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। बता दें कि इन सभी मरीजों में सर्दी, खांसी और बुखार जैसे लक्ष्ण पाए गए हैं।

लोगों से सतर्कता बरतने की अपील

वहीं बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पटना के सरकारी अस्पतालों को पहले ही तैयारी सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए है। इसमें बिस्तर, ऑक्सीजन, दवाइयों और टीकों की उपलब्धता सुनिश्चित करना शामिल हैं। साथ ही लोगों को भीड़-भाड़ वाले जगहों पर मास्क पहनने व 6 फीट की दूरी बनाए रखने की हिदायत दी जा रही है। हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोने या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करने के लिए कहा जा रहा है। साथ ही बताया जा रहा है कि  बुखार, खांसी, गले में खराश या थकान जैसे लक्षण महसूस होने पर COVID-19 की जांच करवाएं और खुद को दूसरों से अलग कर लें।

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews