SSC CGL : ऑनलाइन आवेदन शुरू, 14582 पदों पर होंगी नियुक्तियां

By Anuj Kumar | Updated: June 10, 2025 • 10:56 AM

एसएससी सीजीएल 2025 एग्जाम के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस स्टार्ट हो गई है। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 4 जुलाई एवं फीस जमा करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई निर्धारित है। अभ्यर्थी बिना देरी करते हुए इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 14582 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

 नई दिल्ली। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से एसएससी सीजीएल एग्जामिनेशन (SSC CGL 2025) के जरिये कुल 14582 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार एसएससी की इस भर्ती के लिए तैयारियों में लगे थे वे ऑनलाइन माध्यम से तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार होंगे, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

महत्वपूर्ण डेट्स

आवेदन स्टार्ट होने की तिथि9 जून 2025
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट4 जुलाई 2025
फीस भुगतान करने की लास्ट डेट5 जुलाई 2025
फॉर्म में संशोधन करने की तिथि9 से 11 जुलाई 2025
टियर-1 एग्जाम डेट13 से 30 अगस्त 2025
टियर-2 एग्जाम डेट दिसंबर 2025

फॉर्म भरने के लिए क्या है योग्यता

एसएससी सीजीएल ब्वहारती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से पदानुसार संबंधित क्षेत्र में स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

इसके साथ ही उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु पदानुसार 27/ 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

एसएससी सीजीएल एप्लीकेशन फॉर्म अभ्यर्थी स्वयं ही भर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। ओटीआर होने के बाद अभ्यर्थी एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-

Read more : Up : हमें सोचना चाहिए कि हम देश के लिए क्या कर सकते हैं: मोहन भागवत

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews