Patna: इंस्टाग्राम से हुई थी दोस्ती, होटल में हुआ गैंगरेप

By Surekha Bhosle | Updated: June 25, 2025 • 4:09 PM

 8वीं-10वीं के 4 छात्र गिरफ्तार:बॉयफ्रेंड ने होटल में रेप किया, फिर 3 दोस्तों को बुलाया

पटना (Patna) में 15 साल की लड़की के साथ गैंगरेप (gang rape) का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 4 नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी 8वीं और 10वीं के छात्र हैं।

Patna पीड़िता के मुताबिक, उसके साथ मंगलवार को एक होटल में रेप किया गया, जबकि आरोपियों का कहना है कि ये घटना एक महीने पुरानी है। पीड़िता प्रेग्नेंट बताई जा रही है।

मुझे बुलाकर होटल ले गए…

Patna मामला पुलिस के पास मंगलवार को पहुंचा। पीड़िता ने बताया कि, ‘चार लड़के मुझे कोतवाली इलाके के एक होटल में ले गए थे। वहां मेरे साथ रेप किया। मैंने होटल से निकलने के बाद परिजनों को इस बारे में जानकारी दी। फिर हम पुलिस के पास पहुंचे।’

आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि, ‘इंस्टाग्राम के जरिए एक लड़के की लड़की से पहचान हुई थी। धीरे-धीरे बातें होने लगीं। वो उससे प्यार करने लगी थी।’

‘इसके बाद उसे अपने ग्रुप के सभी दोस्तों से मिलवाया। नजदीकी भी बढ़ती चली गई। एक महीने पहले लड़की दीपनगर इलाके में अपने बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची।’

‘यहां उसके बॉयफ्रेंड ने उसके साथ संबंध बनाए। इसके बाद लड़की ग्रुप के 3 दोस्तों के साथ बाईपास से सटे एक होटल में गई। यहां तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया।’

फिलहाल कोतवाली थाने की महिला पुलिसकर्मी शोभा कुमारी और ASI राजीव रंजन कोर्ट में लड़की का बयान दर्ज कराने के गए हैं।

वहीं, नाबालिगों के परिजनों का कहना है कि ‘सभी नशे के भी आदि हैं। सुधारने के लिए पटना लाए थे, लेकिन यहां और बिगड़ गए। बच्चे हैं, सुधरने का मौका तो देना ही होगा।’

2 थाने गई लड़की, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ

जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद पीड़िता मेहदीगंज थाने पर पहुंचीं, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं हुई। इसके बाद वह जक्कनपुर थाने गई, वहां भी मामला दर्ज नहीं किया गया। दिनभर भटकने के बाद शाम में लड़की कोतवाली थाने पहुंची। वह उसने घटना के बारे में जानकारी दी, तब जाकर मामला दर्ज हुआ।

DSP कृष्ण मुरारी प्रसाद लॉ एंड ऑर्डर ने बताया, ‘लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है। यह पिछले कई महीनों से चल रहा था। घटना कोतवाली इलाके के एक होटल में भी हुई थी। गैंगरेप बच्ची के साथ हुआ था।’

‘देर शाम परिजनों ने कोतवाली थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है। सभी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।’

Read more: Patna Firing: मंत्रियों के आवास के पास लूटपाट और फायरिंग

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Patna bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews