विमान के पायलट सुमित सभरवाल का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) को भेजा गया आखिरी मैसेज सामने आया है। 5 सेकेंड के इस मैसेज में सुमित ने ATC से कहते हैं- विमान को थ्रस्ट नहीं मिल रहा है। नहीं बचेंगे।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले में विमान के पायलट सुमित सभरवाल का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) को भेजा गया आखिरी मैसेज सामने आया है। 5 सेकेंड के इस मैसेज में सुमित ने ATC से संपर्क साधते हुए कहा- मेडे, मेडे, मेडे… थ्रस्ट नहीं मिल रहा है। पावर कम हो रही है। प्लेन उठ नहीं रहा है। नहीं बचेंगे। सुमित के इतना कहते ही विमान मेडिकल कॉलेज की हॉस्टल की बिल्डिंग से जा कटराया। इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 275 पहुंच गई है। 241 विमान सवार और मेडिकल कॉलेज के 34 लोगों की मृत्यु हुई है।
एक्सपर्ट्स तकनीकी खराबी को मान रहे दुर्घटना की वजह
एक्सपर्ट्स भी तकनीकी खराबी को प्राथमिक तौर पर दुर्घटना का कारण मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि विमान के वीडियो से पता चलता है कि विमान को उड़ान भरने के दौरान थ्रस्ट नहीं मिल रहा। जिस वजह से प्लेन उठ नहीं पाया।
DGCA का सख्त निर्देश
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया को अपने बोइंग विमानों का अतिरिक्त जांच व रखरखाव करने का निर्देश दिया है।
मलबे से मिला ब्लैक बॉक्स
विमान का ब्लैक बॉक्स और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर मिल गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि एक DVR भी मिला है। अब जल्द ही विमान के क्रैश होने की वजह का पता चल जाएगा।
AAIB ने की जांच शुरू
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि अहमदाबाद में हुई दुखद घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने जांच शुरू कर दी है। केंद्र सरकार घटना को लेकर विस्तृत जांच के लिए एक उच्चस्तरीय जांच समिति गठित कर रही है। जो भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए काम करेगी।
हादसे में मारे गए लोगों के परिजन अहमदाबाद सिविल अस्पताल पहुंचे। परिवार के सदस्यों की DNA पहचान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मृतकों के परिजनों को DNA सैंपल के आधार पर शव सौंपे जा रहे हैं।
Read more : UP News : खालिस्तानी जिंदाबाद लिखी टी-शर्ट पहनकर घूम रहा था युवक, फिर…