Plane हादसे ने कई सीएम और केंद्रीय मंत्री छीने, संजय गांधी से रूपाणी तक

By Anuj Kumar | Updated: June 13, 2025 • 6:40 AM

आजादी के बाद हमने कई नेताओं को विमान हादसे में गंवाया है. इसमें मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री तक शामिल हैं. संजय गांधी की भी एक विमान दुर्घटना में ही मौत हुई थी. विमान हादसे में भारत ने 2 मुख्यमंत्रियों वाईएस राजशेखर रेड्डी और दोरजी खांडू को खोया है. विजय रूपाणी गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और उनका निधन भी विमान हादसे में हुआ है.

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार 12 मई 2025 को हुए विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन हो गया. यह पहला मौका नहीं है, जब किसी राजनेता की विमान हादसे में मौत हुई है. आजादी के बाद हमने कई नेताओं को विमान हादसे में गंवाया है. इसमें मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री तक शामिल हैं. संजय गांधी की भी एक विमान दुर्घटना में ही मौत हुई थी. विमान हादसे में भारत ने 2 मुख्यमंत्रियों वाईएस राजशेखर रेड्डी और दोरजी खांडू को खोया है. विजय रूपाणी गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और उनका निधन भी विमान हादसे में हुआ है. अब तक कितने नेताओं को हवाई हादसों ने हमसे छीना है, यहां देखें.

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सुपुत्र और कांग्रेस के कद्दावर नेता संजय गांधी का 23 जून 1980 को एक विमान हादसे में निधन हो गया. दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हुए इस विमान को संजय गांधी खुद उड़ा रहे थे.

आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी

आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी का हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हुआ था. तारीख थी 3 सितंबर 2009. वाईएसआर का हेलीकॉप्टर उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब वह चित्तूर जिले के किसी गांव के दौरे पर जा रहे थे.

अरुणाचल के पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू

अरुणाचल प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री दोरजी खांडू का 30 अप्रैल 2011 को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया. उनका हेलीकॉप्टर घने जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. हेलीकॉप्टर ने तवांग से ईटानगर के लिए उड़ान भरी थी. करीब 20 मिनट के बाद सेला पास के निकट हेलीकॉप्टर दुर्घटाग्रस्त हो गया. यह हादसा समुद्र तल से 13,000 फीट की ऊंचाई पर हुआ था.

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुरेंद्र सिंह

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुरेंद्र सिंह की भी हवाई यात्रा के दौरान मौत हो गयी थी. वर्ष 1995 में उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता माधवराव सिंधिया

तेज-तर्रार कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया को भी एक विमान हादसे ने हमसे छीन लिया था. 30 सितंबर 2001 को उत्तर प्रदेश के कानपुर जाते समय उनका सेसना एयरक्राफ्ट क्रैश कर गया. इसमें कई पत्रकारों की भी मौत हो गयी थी. उड़ान भरने के बाद पायलट का दिल्ली एटीसी से संपर्क टूट गया और लखनऊ एटीसी से संपर्क नहीं हो पाया.

Read more : Plane में था 1.25 लाख लीटर ईंधन, बचाने का नहीं मिला मौका : शाह

# national # Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi bakthi delhi latestnews trendingnews