Bihar : पीएम ने 48500 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

By Anuj Kumar | Updated: May 30, 2025 • 1:13 PM

प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार दौरे के दूसरे दिन रोहतास के बिक्रमगंज पहुंचे। यहां उन्होंने 48500 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया .पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ खुली गाड़ी में मंच पर पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। किसान सुमित्रा देवी ने उन्हें शाल भेंटकर सम्मानित किया।

सासाराम। पीएम मोदी के बिहार दौरे का आज दूसरा दिन है। आज पीएम मोदी ने रोहतास के बिक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए जनता को करोड़ों की सौगात दी। PM खुली गाड़ी से CM नीतीश कुमार और डिप्टी CM सम्राट चौधरी के साथ मंच पर पहुंचे। इस दौरान लोगों ने पीएम पर पुष्प वर्षा की। मंच पर पीएम मोदी को किसान सुमित्रा देवी ने शाल देकर सम्मानित किया।

सीएम नीतीश कुमार ने किया सभा को सबोधित

बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के विकास के लिए 48,500 करोड़ की योजनाओं का आज पीएम मोदी उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं।

इसके लिए हम बधाई देते हैं। 2005 के पहले जिसकी सरकार थी उन्होंने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया। हम लोगों ने महिलाओं के लिए काम किया है, इस कारण सभा में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची हैं।

जनवरी फरवरी में हमलोगों ने बिहार के सभी जिले का दौरा किया, जो कमी रह गई थी उसे 50 हजार करोड़ से पूरा किया जाएगा। बिहार को प्रधानमंत्री ने मखाना बोर्ड दिया इसके लिए बधाई देता हूं।जातीय जनगणना कराने के लिए केंद्र सरकार ने निर्णय लिया इसके लिए बधाई देता हूं। हम लोग शुरू से ही जातीय जनगणना की मांग करते रहे हैं। विपक्ष के लोग सिर्फ भ्रम फैला रहे हैं।

सासाराम के लोग भगवान राम की रीति-नीति जानते हैं: मोदी

प्रधानमंत्री ने 48,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं विद्युत, सड़क, रेल और शिक्षा क्षेत्र से संबंधित हैं।प्रधानमंत्री ने एनटीपीसी नबीनगर सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट स्टेज-2 (3×800 मेगावाट), राष्ट्रीय राजमार्गों को चार और छह लेन करने की चार परियोजनाओं, एनएच-922 पर बक्सर-भरौली के बीच गंगा नदी पर पुल निर्माण, और हार्डिंग पार्क, पटना में पांच टर्मिनल प्लेटफार्म का शिलान्यास किया।इसके अतिरिक्त, दो राष्ट्रीय राजमार्गों को चार लेन करने की परियोजनाएं, जहानाबाद में नवोदय विद्यालय के 192 बिस्तरों वाले छात्रावास और स्टाफ क्वार्टर का उद्घाटन किया।सासाराम-अनुग्रह नारायण रोड के बीच स्वचालित सिग्नलिंग और सोन नगर-मुहम्मदगंज के बीच तीसरी रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री मोदी के साथ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच पर मौजूद हैं।

सम्राट चौधरी ने जताया पीएम का आभार

सम्राट चौधरी ने रविवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नबीनगर में सुपर थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे। यह एनटीपीसी का देश में दूसरा सबसे बड़ा विद्युत उत्पादन संयंत्र होगा। उन्होंने बिहार की बढती ऊर्जा आवश्यकताओं को देखते हुए नबीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन (एनएसटीपीएस) के क्षमता विस्तार स्टेज-2 को मंजूरी देने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।        

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टेज-2 के तहत यहां पर 800-800 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाली तीन नयी इकाइयां स्थापित की जायेगी। कुल 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।

लालू सरकार पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने लालू प्रसाद का नाम लिए बिना उन पर तंज कसा। पीएम ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जब जंगलराज वाली सरकार की बिदाई हुई, तब बिहार प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ा।

Read more : Bihar : मोदी की रैली में गरजे नीतीश, विपक्षी दलों पर बोला हमला

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi bakthi Bihar news breakingnews delhi latestnews trendingnews