Jharkhand : 11 को देवघर आयेंगी राष्ट्रपति ,दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल

By Anuj Kumar | Updated: June 6, 2025 • 11:19 AM

देवघर. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के देवघर आगमन को लेकर जिला प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक अलर्ट है. राष्ट्रपति दो दिनों के दौरे में 11 जून को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी और एम्स देवघर के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. इस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर बुधवार को बाबा मंदिर में सुबह 9 बजे तक श्रद्धालुओं के प्रवेश पर अस्थायी रोक रहेगी.

एसडीएम ने किया निरीक्षण

जानकारी के अनुसार, बाबा मंदिर प्रभारी सह एसडीएम रवि कुमार ने गुरुवार को बाबा धाम व इसके आस-पास के इलाके का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति का आगमन 10 जून को प्रस्तावित है. वहीं, 11 जून को सुबह सात बजे वह बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी. इस दौरान मंदिर की व्यवस्था में कुछ बदलाव दिखेंगे.

मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर अस्थायी रोक

एसडीएम ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति की पूजा के मद्देनजर मंदिर की व्यवस्था में कुछ बदलाव किये गये हैं. 11 जून को बाबा मंदिर का पट सुबह तय समय पर खुलेगा, लेकिन कांचा जल व सरदारी पूजा के बाद आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर अस्थायी रोक रहेगी. राष्ट्रपति द्वारा पूजा के उपरांत ही आम भक्तों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी.

एसपीजी के सुरक्षा घेरे में रहेगा मंदिर

एसडीएम ने बताया कि 10 जून की रात से ही मंदिर परिसर पूरी तरह एसपीजी की सुरक्षा घेरे में रहेगा. ऐसे में मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. मंदिर के मुख्य द्वार पर भव्य तोरण द्वार सजाया जायेगा. वहीं बिजली, पानी, एसी सहित तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है.

Read more : राहुल गांधी आज बिहार में, गयाजी और राजगीर में करेंगे संवाद

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews