Rafale Pilot: भारत की एकमात्र महिला पायलट

By Surekha Bhosle | Updated: May 8, 2025 • 3:30 PM

भारत ने पाकिस्‍तान में एयर स्‍ट्राइक की जिसमें कई आतंकियों का खात्‍मा हुआ. राफेल जेट्स का उपयोग हुआ. शिवांगी सिंह भारत की पहली महिला पायलट हैं जो राफेल उड़ाती हैं. उनका जन्म वाराणसी में हुआ।

भारत ने पाकिस्‍तान में एयर स्‍ट्राइक की. जिसमें कई आतंकियों का खात्‍मा किया गया.भारत की ओर से पाकिस्‍तान में कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस एयर स्‍ट्राइक में राफेल जेटस से पाकिस्‍तान के आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागीं गईं। जिसके बाद राफेल विमान काफी चर्चा में है।आइए आपको बताते हैं भारत की पहली और एकमात्र महिला पायलट के बारे में, जो राफेल लड़ाकू विमान उड़ाती हैं। कौन हैं ये महिला पायलट और इस मुकाम तक कैसे पहुंची?

9 साल की उम्र में देखा सपना

उसी समय उन्‍होंने मन में ठान लिया कि वह पायलट बनेंगी.आखिरकार शिवांगी सिंह ने 2017 में भारतीय वायुसेना (IAF) जॉइन की और महिला फाइटर पायलट्स के दूसरे बैच में कमीशन प्राप्त किया.2020 में कठिन सेलेक्‍शन प्रोसेस के बाद उन्हें राफेल पायलट के रूप में चुना गया और इसके साथ ही वे राफेल उड़ाने वाली भारत की पहली महिला फाइटर पायलट बन गईं. इससे पहले शिवांगी मिग-21 बाइसन एयरक्राफ्ट भी उड़ा चुकी थीं.बता दें कि भारत में राफेल की पहली खेप 29 जुलाई, 2020 को पहुंची थी,और फ्रांस से 36 राफेल फाइटर जेट्स की अंतिम खेप पिछले साल दिसंबर में आई थी।

Read more:IAF Wing : वायुसेना में पायलट कैसे बनें , विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तरह

# Latest News in Hindi #Breaking News in Hindi #India's Only Woman Rafale Pilot #Today News Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha News in Hindi today hindi vaartha news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार