Mp : राहुल गांधी का भोपाल में हुआ भव्य स्वागत,  माहौल को किया कांग्रेसमय

By Anuj Kumar | Updated: June 3, 2025 • 2:06 PM

भोपाल। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज मंगलवार को मध्य प्रदेश दौरे पर भोपाल पहुंचे हैं। यहां उनका उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त स्वागत किया और ढोल-मंजीरों के साथ नाचते-गाते माहौल को कांग्रेसमय बना दिया। भोपाल एयरपोर्ट से पीसीसी कार्यालय के बीच में जगह-जगह मंच बनाकर राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया गया है।

कार्यकर्ता जोश में आकर उनकी गाड़ी के समक्ष भी आ गए

भोपाल एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार समेत पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेताओं ने किया। इसके बाद एयरपोर्ट से पीसीसी दफ्तर जाने के लिए राहुल गांधी का काफिला आगे बढ़ा इसी दौरान रास्ते में कुछ पार्टी कार्यकर्ता जोश में आकर उनकी गाड़ी के समक्ष भी आ गए।

जोश में पार्टी कार्यकर्ता राहुल गांधी के नारे लगा रहे थे

जोश में पार्टी कार्यकर्ता राहुल गांधी के नारे लगा रहे थे। तभी पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रास्ते से अलग करते हुए काफिले को आगे बढ़ाया। इस भव्य स्वागत के साथ ही राहुल गांधी पीसीसी दफ्तर पहुंचे जहां उन्हें कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की बैठक लेनी है। राहुल गांधी ने पीसीसी कार्यालय के बाहर इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

राहुल गांधी भोपाल में करीब 6 घंटे रहने वाले हैं

यहां बताते चलें कि राहुल गांधी भोपाल में करीब 6 घंटे रहने वाले हैं। इसी बीच दोपहर बाद राहुल गांधी रवीन्द्र भवन में जिलाध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों के अधिवेशन को संबोधित भी करेंगे। इस प्रकार राहुल गांधी का यह दौरा खास माना जा रहा है, जो कि संगठन को मजबूती प्रदान करने वाला है।

Read more : Assam : सीएम का दावा, चीन चाहकर भी नहीं रोक सकता ब्रह्मपुत्र का पानी

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi bakthi delhi latestnews trendingnews