बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होनेवाला है. इससे पहले राहुल गांधी लगातार बिहार आ रहे हैं. इस साल यह उनका पांचवां बिहार दौरा है. पिछले महीने दरभंगा में उन्होंने अंबेडकर छात्रावास पहुंचकर दलित छात्रों से संवाद किया था. अब राजगीर में वे अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों से संवाद कर रहे हैं.
गया जी. कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज (शुक्रवार, 6 मई को) बिहार दौरे पर हैं. राहुल गांधी सुबह करीब 11.30 बजे गया एयरपोर्ट पहुंचे. गयाजी से वे राजगीर के लिए रवाना हो गए. एयरपोर्ट के बाहर कांग्रेस नेताओं ने उनका अभिवादन किया है.
महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध के दर्शन भी करेंगे
राहुल गांधी राजगीर में कांग्रेस के संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे. साथ ही अति पिछड़ा वर्ग के लोगों एवं छात्रों से संवाद भी होगा. राजगीर जाने के क्रम में वे माउंटेन मैन दशरथ मांझी के गांव गहलौर भी गये और उनके परिजन से मुलाकात की. लौटते समय गयाजी में उनका महिला संवाद का कार्यक्रम है. इसके अलावा वे बोधगया में महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध के दर्शन भी करेंगे.
खास बातें
- गयाजी से वे राजगीर के लिए रवाना हो गए. एयरपोर्ट के बाहर कांग्रेस नेताओं ने उनका अभिवादन किया है
- इसके अलावा वे बोधगया में महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध के दर्शन भी करेंगे
- दशरथ मांझी को ‘माउंटेन मैन’ के नाम से भी जाना जाता है
एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
राहुल गांधी का गया एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने उन्हें बुके और गुलाब के फूल दिए. प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह और जिला अध्यक्ष संतोष कुशवाहा सहित कई नेता और कार्यकर्ता वहां मौजूद थे.
‘माउंटेन मैन’ को दी श्रद्धांजलि
गया एयरपोर्ट से राहुल गांधी सीधे गहलौर के लिए रवाना हुए. वहां उन्होंने दशरथ मांझी के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की. दशरथ मांझी को ‘माउंटेन मैन’ के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने अकेले ही पहाड़ काटकर रास्ता बनाया था. राहुल गांधी ने उनके परिवार से भी मुलाकात की. इसके बाद राहुल गांधी नालंदा जिले के राजगीर गए.
Read more : Operation sindoor में बिहार के सुनील यादव हुए शहीद, हमले में हुए थे घायल