Indore : राजा रघुवंशी की हत्या पत्नी सोनम ने करवाई, यूपी में किया सरेंडर

By Anuj Kumar | Updated: June 9, 2025 • 8:45 AM

राजा रघुवंशी केस में नया ट्विस्ट आ गया है. सोनम ने सरेंडर कर दिया है. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाने में बीती रात सरेंडर कर दिया. पुलिस ने बताया कि एक हमलावर को उत्तर प्रदेश से और दो को मध्यप्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया है. सोनम ने खुद पुलिस के सामने सरेंडर किया. तीसरे आरोपी की तलाश अभी जारी है.

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने इस मामले में बड़ी सफलता के लिए मेघालय पुलिस की तारीफ की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “राजा मर्डर केस में मेघालय पुलिस ने 7 दिन में बड़ी सफलता पाई है. 3 आरोपी जो मध्यप्रदेश के हैं गिरफ्तार हो चुके हैं, महिला ने सरेंडर किया है और एक आरोपी की तलाश जारी है. शाबाश मेघालय पुलिस…”

राजा रघुवंशी की हत्या उनकी पत्नी सोनम ने ही कराई

मेघालय हनीमून पर गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या उनकी पत्नी सोनम ने ही कराई थी. इस बात का खुलासा मेघालय के डीजीपी ने किया है और इसकी पुष्टि खुद मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने भी की है. 23 मई को राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम मेघालय के सोहरा इलाके में लापता हुए. 2 जून को राजा का शव 150 फीट गहरी खाई में मिला, जबकि उसकी पत्नी लापता थी. पुलिस और सरकार का कहना था कि खराब मौसम और मुश्किल पहाड़ी रास्तों की वजह से तलाश अभियान में दिक्कत आ रही है.

अभी कहां है सोनम

मेघालय के डीजीपी आई. नोंगरांग ने बताया कि इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पत्नी सोनम समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सोनम को कोई चोट नहीं लगी है, वह सुरक्षित है और फिलहाल यूपी के गाजीपुर स्थित वन स्टॉप सेंटर में है.

Read more : सगाई के बाद रिंकू सिंह संग थिरकीं सांसद प्रिया सरोज, बधाइयों का लगा तांता

# national #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews