पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पूरा देश गुस्से से उबल रहा है और पाकिस्तान को सबक सीखाने की मांग कर रहा है. इस बीच भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए देश से पाकिस्तानियों को जाने के लिए कह दिया है. ऐसे में सीमा हैदर के भी भारत में रहने पर सवाल खड़े हो गए हैं. 32 वर्षीय पाकिस्तानी महिला सीमा 2023 में गैरकानूनी तरीके से भारत में दाखिल हुई थी और उसने ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी 24 वर्षीय सचिन मीना से शादी कर ली थी. हाल ही में सचिन और सीमा बेटी के पेरेंट्स बने हैं. अब जब सीमा हैदर के भारत में रहने पर सवाल उठ रहे हैं तो बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत उसके सपोर्ट में उतरी हैं।
सीमा हैदर के सपोर्ट में उतरीं राखी सावंत
राखी सावंत ने सीमा हैदर के लिए भारत सरकार से की गुजारिश
राखी ने आहे कहा, षड़यंत्र कौन रच रहा है इन सारी चीजों में हमें नहीं पता वो खुदा ही जानता है. लेकिन इसमें निर्दोषों से साथ बुरा ना हो. पाकिस्तानी है वो मैं मानती हूं ये लेकिन वो हिंदुस्तान की बहू है और वो सचिन के साथ शादी करके एक मुस्लिम से हिंदू हो चुकी है. वो हिंदुस्तान के नारे लगाती है उसका एक बच्चा भी है. तो इस देश से उस देश, उस देश से इस देश, सीमा हैदर एक औरत है कोई फुटबॉल नहीं है जो आप उसे लात मारकर निकाल दें. इसलिए मैं गुजारिश करूंगी की सीमा हैदर को हिंदुस्तान से ना निकाला जाए।
भारत सरकार ने पाकिस्तानियों का वीज़ा किया बैन
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी हैं. यह कदम पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों में कटौती के बाद उठाया गया है. सभी पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
Read more: J & K : पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला