National : रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई आज

By Anuj Kumar | Updated: June 8, 2025 • 11:01 AM

सगाई से पहले ही रिंकू सिंह का परिवार अलीगढ़ के महुआ खेड़ा स्थित उनके नए 3.5 रुपए करोड़ के आलीशान बंगले में शिफ्ट हो चुका है. यहीं पर अब उनके माता-पिता, भाई-बहन और रिंकू निवास कर रहे हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज आज सगाई के बंधन में बंधने जा रहे हैं. राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित फाइव स्टार होटल सेंट्रम में होने जा रही इस रिंग सेरेमनी में 300 से ज्यादा VVIP मेहमान शामिल होंगे. क्रिकेट और राजनीति की दो चर्चित हस्तियों की इस खास शाम में कई बड़ी शख्सियतें शिरकत करेंगी.

हाईलाइट्स

राजनीति और ग्लैमर जगत की दिग्गज हस्तियां होंगी शामिल

समारोह में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, और जया बच्चन समेत कई बड़े नेताओं को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा, सांसद इकरा हसन और कुछ केंद्रीय मंत्रियों के भी शामिल होने की खबर है. आयोजन को लेकर सुरक्षा और प्रबंधन के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

अलीगढ़ में साढ़े तीन करोड़ के बंगले में शिफ्ट हुआ परिवार

सगाई से पहले ही रिंकू सिंह का परिवार अलीगढ़ के महुआ खेड़ा स्थित उनके नए 3.5 रुपए करोड़ के आलीशान बंगले में शिफ्ट हो चुका है. यहीं पर अब उनके माता-पिता, भाई-बहन और रिंकू निवास कर रहे हैं. शादी के बाद प्रिया सरोज भी इसी घर में आएंगी.

होटल ताज में होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन

रिंकू और प्रिया की शादी 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के होटल ताज में आयोजित की जाएगी. इसमें क्रिकेट, फिल्म और उद्योग जगत की कई जानी-मानी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है. यह समारोह एक भव्य आयोजन बनने जा रहा है.

Read more : फर्जी तरीके से 22 लोगों ने ली CCL में नौकरी, फंसेंगे कई अफसर

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi bakthi breakingnews delhi latestnews