తెలుగు | Epaper

Latest News : आईफोन-17 की बिक्री शुरू

Surekha Bhosle
Surekha Bhosle
Latest News : आईफोन-17 की बिक्री शुरू

मुंबई BKC स्टोर में झगड़े लोग:एपल स्टोर्स पर देर रात से लाइनें

एपल ने आईफोन 17 सीरीज (iPhone-17) के नए स्मार्टफोन्स की बिक्री आज 19 सितंबर से शुरू कर दी है। मुंबई के BKC स्टोर के बाहर आईफोन खरीदने के लिए भारी भीड़ के बीच कुछ लोगों में झड़प हो गई। इसके बाद सिक्योरिटी वालों को बीच में आना पड़ा

लोग आईफोन 17 खरीदने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में देर रात से ही (Apple in India) भारत में एपल के चारों ऑफिशियल स्टोर पर भीड़ दिख रही है।

कंपनी ने 9 सितंबर को एनुअल इवेंट ‘ऑव ड्रॉपिंग’ में आईफोन 17 सीरीज लॉन्च की थी। इसमें आईफोन 17, आईफोन एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स शामिल है।

ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते है नया आईफोन

नई आईफोन सीरीज को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और एपल स्टोर से ऑर्डर किया जा सकता है। फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से भी इसे खरीद सकते हैं।

सबसे पतले आईफोन की कीमत 1.20 लाख रुपए

iPhone-17

आईफोन 17 सीरीज की शुरुआती कीमत 82,900 रुपए है। वहीं आईफोन एयर कंपनी का अब तक का सबसे पतला फोन है। इसकी शुरुआती कीमत 1.20 लाख रुपए है।

इसके अलावा एयरपॉड 3 प्रो पेश किया, जिसमें रियल-टाइम ट्रांसलेशन फीचर मिलेगा। ये हार्ट रेट बताने वाला पहला वायरलेस इयरबड है। इसमें दुनिया का सबसे बेहतरीन इन-ईयर एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन मिलेगा। इसकी कीमत 25,900 रुपए है।

एपल वॉच लाइनअप में वॉच SE 3, वॉच सीरीज 11 और वॉच अल्ट्रा 3 भी लॉन्च की गई है। इनकी शुरुआती कीमत ₹25,900, ₹46,900 और ₹89,900 रुपए है।

अल्ट्रा 3 में ऑफ-ग्रिड कम्युनिकेशन के लिए सैटेलाइट कनेक्टिविटी है। सीरीज 11 में 24 घंटे की बैटरी लाइफ है। SE 3 में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले है।

आईफोन 17 की कीमत कितनी है?

iPhone 17 का बेस वेरिएंट 256जीबी स्टोरेज के साथ 82,900 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। बात करें तो iPhone Air मॉडल की तो इसे 1,19,900 रुपये की शुरुआती कीमत में मार्केट में उतारा गया है। iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को क्रमश: 1,34,900 रुपये और 1,49,900 रुपये की शुरुआती कीमत में बिक्री के लिए लाया गया है।

आईफोन 17 प्रो 256GB की भारत में कीमत क्या है?

iPhone 17 Pro 256GB कॉस्मिक ऑरेंज: ₹1,34,900 + ₹20,000 मार्कअप। iPhone 17 Pro 256GB डीप ब्लू: ₹1,34,900 + ₹15,000 मार्कअप। iPhone 17 Pro 1TB: ₹1,74,900 + ₹40,000 मार्कअप।

अन्य पढ़ें:

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870