Sanjauli Mosque विवाद पर अनुराग ठाकुर का तीखा बयान

By digital | Updated: May 5, 2025 • 2:17 PM

संजौली मस्जिद विवाद: हिमाचल प्रदेश के शिमला में संजौली मस्जिद को लेकर एक बार फिर सियासत गरमा गई है। BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने सोमवार, 5 मई को मस्जिद को “गैरकानूनी” बताते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड इस बनावट के कोई वैध दस्तावेज न्यायालय में प्रस्तुत नहीं कर पाया।

वक्फ बोर्ड पर गंभीर इलज़ाम

अनुराग ठाकुर ने कहा, “वक्फ बोर्ड की मानसिकता यह है कि वे कभी प्रलेख नहीं दिखाएंगे। शिमला की संजौली मस्जिद गैरकानूनी रूप से बनाई गई है और महीनों के बाद भी कोर्ट में वैध प्रलेख नहीं दिए गए।” उन्होंने दावा किया कि देशभर में ऐसे कई उदाहरण हैं जहां वक्फ ने जमीनों पर अधिभोग किया है लेकिन प्रलेख पेश नहीं किए।

संजौली मस्जिद विवाद: शिमला नगर निगम का निर्णय

शिमला नगर निगम की कोर्ट ने शनिवार को संजौली मस्जिद की दो निचली मंजिलों को गिराने का निर्देश दिया। यह निर्णय तब लिया गया जब वक्फ बोर्ड द्वारा बार-बार अनुरोध के बावजूद जरूरी प्रलेख न्यायालय में पेश नहीं किए गए।

आतंकवाद और राजनीति पर भी बोले ठाकुर

BJP सांसद ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी आक्रमण की निंदा करते हुए कहा कि इंडिया गवर्नमेंट वक़्त आने पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी खुद एक मज़ाक बन चुकी है।

अन्य पढ़ें: Meghalaya Board 12वीं परिणाम 2025 एलान,यहाँ चेक करें अपना अंक
अन्य पढ़ें: Jai Bhim Free Coaching Scheme 2025: मेधावी विद्यार्थियों के लिए अवसर

# Paper Hindi News #AnuragThakur #BJPNews #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #MasjidDemolition #SanjauliMasjid #ShimlaNews #WaqfBoard