जम्मू । पाकिस्तान से आए आतंकी (Terrorist) सुबह भारत की सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे। भारतीय सुरक्षा बलों ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो गए।
चौकसी से टला बड़ा हादसा
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को एलओसी के जरिये आतंकियों की घुसपैठ की सूचना मिली थी। इसके बाद चौकसी बढ़ा दी गई थी। पाकिस्तान से लगते इलाके में हलचल देखने के बाद आर्मी के जवान एक्शन में आ गए और इलाके की सघन तलाशी शुरू कर दी।
गुरेज सेक्टर में संयुक्त ऑपरेशन
भारतीय सुरक्षाबलों ने गुरेज सेक्टर (Gurej Sector ) के नौशेरा नर्द इलाके में एलओसी पार करने की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया। आर्मी के चिनार कोर ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। संदिग्ध गतिविधि दिखने पर आतंकियों को चुनौती दी गई तो उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों मारे गए।
पहलगाम नरसंहार के बाद सख्त रुख
बता दें कि पहलगाम (Pahalgam) के बैसरन घाटी में हुए नृशंस नरसंहार के बाद सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन शुरू किया है। हाल ही में किश्तवाड़ और कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। आतंकियों को उनके ठिकानों से निकालकर खत्म किया जा रहा है।
उड़ी में भी हुआ था एनकाउंटर
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर के तुरिना इलाके में रविवार को सुरक्षाबलों और संदिग्ध आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। फायरिंग के बाद आतंकी जंगल की ओर भाग निकले थे। सेना, पुलिस और अन्य एजेंसियों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें ड्रोन और स्निफर डॉग्स की मदद भी ली गई।
Read More :