हफ्ते के दूसरे कारोबार दिन यानी मंगलवार, 17 जून को सेंसेक्स करीब 213 अंक गिरकर 81,583 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 93 अंक की गिरावट रही, ये 24,853 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स 213 के 30 शेयरों में से 8 में तेजी और 22 में गिरावट रही। टाटा मोटर्स, सनफार्मा और इटरनल (जोमैटो) समेत 10 कंपनियों के शेयर 2% गिरे। एशियन पेंट्स, इंफोसिस और टेक महिंद्रा में 1.7% तक की तेजी रही।
वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 में गिरावट,11 में तेजी रही जबकि एक में कोई बदलाव नहीं हुआ। NSE के IT सेक्टर को छोड़कर सभी में गिरावट रही। दवाओं पर ट्रंप के नए टैरिफ के ऐलान की खबरों के चलते फार्मा सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.89% की गिरावट रही। वहीं, हेल्थकेयर में 1.79% और मेटल में 1.43% की गिरावट रही।
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 225 अंक (0.59%) की बढ़त के साथ 38,537 पर और कोरिया का कोस्पी 4 अंक (0.12%) चढ़कर 2,950 पर बंद हुआ।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स करीब 81 अंक गिरकर 23,980 के स्तर पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 1 अंक नीचे 3,387 पर बंद हुआ।
- 16 जून को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.75% चढ़कर 42,515 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक कंपोजिट 1.52% ऊपर 19,701 पर और S&P 500 0.94% चढ़कर 6,033 पर बंद हुआ।
16 जून को घरेलू निवेशकों ने 5,781 करोड़ के शेयर खरीदे
- 16 जून को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 2,539.42 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 5,780.96 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
- जून महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में ₹7,351.81 करोड़ की बिकवाली की है। जबकि घरेलू निवेशकों ने ₹49,931.68 करोड़ की नेट खरीदारी है।
- मई महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 11,773.25 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹67,642.34 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।
ओसवाल पंप्स के IPO में निवेश का आज आखिरी मौका
- पंप और मोटर बनाने वाली कंपनी ओसवाल पंप्स का IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग 13 जून से ओपन है। निवेशक इसमें आज यानी 17 जून तक अप्लाई कर सकते हैं। कंपनी के शेयर 20 जून को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।
- ओसवाल पंप्स IPO के जरिए कुल ₹1,387.34 करोड़ जुटाना चाहती है। इसमें से ₹890 करोड़ के नए शेयर (फ्रेश इश्यू) जारी किए जाएंगे और ₹497.34 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे।