इंग्लैंड में एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी कप्तान बने
ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड ( ENG vs IND) के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुरुवार को मुकाबले के पहले दिन शुभमन (Shubhaman) 21 रन बनाकर रन आउट हुए। छोटी पारी के बावजूद उन्होंने सुनील गावस्कर और गैरी सोबर्स के 2 रिकॉर्ड तोड़ दिए। राहुल ने सीरीज में एक हजार गेंदें भी खेल लीं।
द ओवल टेस्ट के रिकॉर्ड्स और मोमेंट्स…
- सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान शुभमन गिल 21 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी के साथ उनके मौजूदा सीरीज में 743 रन हो गए हैं। इसी के साथ शुभमन एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए। उन्होंने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 टेस्ट की सीरीज में 732 रन बनाए थे।
- सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी कप्तान शुभमन 743 रन के साथ इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी कप्तान भी बन गए। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज सर गारफील्ड सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ा। सोबर्स ने 1966 में 722 रन बनाए थे।
- राहुल ने सीरीज में 1000 गेंदें खेलीं टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल 40 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ वे एक टेस्ट सीरीज में एक हजार से ज्यादा गेंदें खेलने वाले तीसरे भारतीय ओपनर बन गए। किसी भारतीय ओपनर ने 11 साल बाद यह कारनामा किया। 2014 में मुरली विजय ने इंग्लैंड में ही 1054 गेंदें खेली थीं। इन 2 के अलावा सुनील गावस्कर ओपनिंग करते हुए 5 बार एक टेस्ट सीरीज में 1000 से ज्यादा गेंदें खेल चुके हैं।
Shubman Gill के पास कितनी संपत्ति है?
Shubman Gill Net worth: शुभमन गिल की कुल संपत्ति 32-35 करोड़ रुपये के बीच है, जो बीसीसीआई के ग्रेड ए अनुबंध (5 करोड़ रुपये सालाना), आईपीएल सैलरी (8 करोड़ रुपये प्रति सीजन), और ब्रांड एंडोर्समेंट (2-3 करोड़ रुपये सालाना) से आती है
शुभमन गिल की सैलरी कितनी है?
शुभमन गिल आईपीएल गुजरात टाइटन्स, आईपीएल वेतन 2023 में ₹80,000,000 और कुल आईपीएल आय ₹232,000,000 ।