Mock Drill : राजस्थान में आज फिर जोरों से बजेंगे सायरन… होगा ब्लैक आउट

By Anuj Kumar | Updated: May 31, 2025 • 9:49 AM

राजस्थान के 41 जिलों में ऑपरेशन शील्ड के तहत आज मॉक ड्रिल व ब्लैक आउट किया जाएगा।

 राजस्थान सहित चार राज्यों व दो केन्द्र शासित प्रदेशों में ऑपरेशन शील्ड के तहत शनिवार शाम मॉक ड्रिल व ब्लैक आउट किया जाएगा। जिसमें युद्धक विमान व ड्रोन हमलों से पहले सायरन की गूंज, ब्लैकआउट, घायलों को बचाने के लिए भागदौड़ करते स्वयंसेवक व मेडिकल टीम और सेना की तैनाती का अभ्यास (मॉक ड्रिल) एक बार को फिर होगा।

अभ्यास की तैयारियों का परीक्षण किया जाएगा

सभी जिलों से मॉक ड्रिल अभ्यास की रिपोर्ट ली जाएगी। इसके आधार पर अभ्यास की तैयारियों का परीक्षण किया जाएगा, जिससे युद्ध की स्थिति में किसी कमजोरी का सामना नहीं करना पड़े। प्रदेश में संभागीय आयुक्तों-कलक्टरों को शुक्रवार को दिशा-निर्देश दिए गए। गौरतलब है कि युद्ध की इन आपात परिस्थितियों को लेकर 7 मई को मॉक ड्रिल हुई थी, लेकिन उसमें तैयारियों में कमजोरी सामने आई थी।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्‍य सचिव सुधांश पंत ने अध‍िकार‍ियों निर्देश दिए है कि मॉक ड्रि‍ल और ब्‍लैक आउट के समय और स्‍थान को पूरी तरह से गोपनीय रखें। मॉक ड्रिल के दौरान र‍िस्‍पॉन्‍स टाइम को बेतहर करने पर ध्‍यान द‍िया जाए। सभी सायरन की जांच करने के आदेश द‍िए, जिससे कोई कमी न रहे।

जयपुर में विशेष जगह होगा ‘मॉक ड्रिल’

ऑपरेशन शील्ड के तहत जयपुर जिले के एक स्थान विशेष पर मॉक ड्रिल व ब्लैक आउट का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। जहां मॉक ड्रिल होगी, वहीं पर ब्लैक आउट प्रभावी रहेगा। अन्य क्षेत्रों में सामान्य स्थिति रहेगी। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने लोगों से घरों, प्रतिष्ठानों, कार्यालयों वाहनों की लाइट बंद कर ब्लैक आउट में सहयोग करने की अपील की है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) संतोष मीणा ने बताया कि गृह मंत्रालय के निर्देश पर द्वितीय सिविल डिफेन्स अभ्यास (ऑपरेशन शील्ड) के तहत ड्रोन हवाई हमले के समय राहत एवं बचाव के लिए मॉक ड्रिल होगा। जिस स्थान विशेष पर मॉक ड्रिल का आयोजन होगा, उसी स्थान पर सायरन सुने जाने तक के परिधि क्षेत्र में रात्रि में ब्लैक आउट किया जाएगा। उस क्षेत्र में रात के समय सायरन बजा कर लोगों को ब्लैक आउट की सूचना दी जाएगी।

ऐसे होगा अभ्यास…

Read more : Mp : आज पीएम मोदी एमपी को देंगे करोड़ों की सौगात, करेंगे संबोधित

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews