Raja Murder Case : SIT ने सोनम के परिवारवालों से किए 50 सवाल

By Anuj Kumar | Updated: June 19, 2025 • 1:48 PM

इंदौर में ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi murder case) की जाँच कर रही मेघालय पुलिस की एसआईटी (SIT) टीम ने सोनम रघुवंशी के परिवार से पूछताछ की और घर की तलाशी ली। टीम ने सोनम के भाई गोविंद के ऑफिस और गोदाम की भी तलाशी ली। एसआईटी ने 50 सवाल तैयार किए थे और परिवार के सदस्यों से अलग-अलग प्रश्न किए। टीम को सोनम (Sonam)और राज के बयानों में विरोधाभास मिला है।

मध्यप्रदेश। इंदौर के ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही मेघालय पुलिस की SIT टीम ने बुधवार को सोनम रघुवंशी के माता-पिता और भाई से गहन पूछताछ की। एसआईटी के सदस्यों ने सोनम के सूटकेस, अलमारी और दराजों भी तलाशी ली। SIT की टीम के द्वारा सोनम के परिवार वालों से पूछताछ और घर की तलाशी को लेकर वीडियग्राफी भी करवाई गई। इस दौरान इंदौर क्राइम ब्रांच के अफसर भी वहां मौजूद रहे।

सोनम के भाई गोविंद को किया तलब

SIT की टीम ने पहले सोनम के भाई गोविंद को तलब किया। अकेले में बयान लेने के बाद अफसर दोपहर डेढ़ बजे उसे उसके घर गोविंद नगर खारचा लेकर पहुंचे, जहां गोविंद, उसके पिता देवी सिंह और माता संगीता से एक साथ पूछताछ की गई।

बयानों में विरोधाभास होने पर, एसआईटी ने गोविंद को अलग कर पिता देवी सिंह और माता संगीता से सवाल पूछे। इस दौरान टीम ने सोनम की अलमारी और सूटकेस की भी तलाशी ली। SIT टीम के अफसर राज कुशवाह से जुड़ी चीजें जब्त करना चाहते थे।

SIT ने तैयार किए थे 50 सवाल

मेघायल से पहुंची एसआईटी की टीम ने 50 सवाल तैयार किए थे और अफसरों ने सभी से अलग-अलग प्रश्न किए। इस दौरान अफसरों ने देवी सिंह और संगीता के बयानों में विरोधाभास होने पर शिलांग में वीडियो कॉल कर सोनम से भी पूछताछ कर रहे थे।

गोविंद के कर्मचारी को लगाई फटकार

SIT के सवाल और घरवालों के जवाब

1. सोनम का व्यवहार कैसा था और राज से उसके क्या संबंध रहे हैं?

देविसिंह- थोड़ी जिद्दी प्रवृत्ति की है। नाराज जल्दी हो जाती थी। राज को राखी बांधती थी।

2. राजा से नफरत क्यों करती थी?

शादी से पहले झगड़ा भी किया थासंगीता- थोड़ी बहुत कहासुनी हो गई होगी। नफरत करती तो हम शादी ही क्यों करते।

3. राज से फोन पर घंटों बात होती थी। आपको क्यों नहीं पता चला?

गोविंद- एक बार CCTV फुटेज देखे थे और कॉल रिकॉर्डिंग सुनी थी। उसमें भी वह सोनम को दीदी बोलकर संबोधित कर रहा था। बातचीत काम के सिलसिले में होती थी।

4. सोनम ने मेघायल जाने का प्लान कब बनाया था?

गोविंद- 17 मई को उज्जैन गई थी, इसके पूर्व टिकट करवाई थी।

5. 8 जून को सबसे पहले तुम्हें कॉल लगाया। उसने क्या बताया?

गोविंद-मुझसे कहा कि भइया बिट्टी बोल रही हूं। मुझे विश्वास नहीं हुआ तो वीडियो कॉल लगाकर देखा।

6. विशाल, आकाश और आनंद को कभी ऑफिस में देखा?

गोविंद- इनसे राज की दोस्ती होगी। मेरे ऑफिस में कभी नहीं आए।

सोनम और अन्य आरोपियों की कोर्ट में होगी पेशी

सोनम और अन्य चार आरोपियों की 8 दिनों की रिमांड गुरुवार को खत्म हो रही है। ऐसे में सोनम और आरोपियों को 19 जू को शिलांग के कोर्ट में पेश किया जाएगा। मेघालय पुलिस कोर्ट से आरोपियों की पूछताछ के लिए रिमांड के लिए अतिरिक्त दिनों की मांग करेगी।

Read more : Plane Crash : अमेरिका भेजा जाएगा क्रैश हुए प्लेन का ब्लैक बॉक्स

# national # Paper Hindi News # Raja murder case #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews