Raja murder: आधी रात को शिलांग पहुंची सोनम, आज होगी कोर्ट में पेश

By Anuj Kumar | Updated: June 11, 2025 • 9:36 AM

राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। आरोपी सोनम को शिलांग कोर्ट में पेश किया जाएगा। चारों मुख्य आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया है।

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब बड़ी कार्रवाई होती नजर आ रही है। मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) को मेघालय पुलिस मंगलवार रात करीब 11 बजे गुवाहाटी एयरपोर्ट से लेकर शिलांग पहुंची। रातभर चली पूछताछ और मेडिकल प्रक्रिया के बाद अब बुधवार सुबह 10 बजे सोनम को शिलांग कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उसकी रिमांड की मांग करेगी।

कराया गया मेडिकल

पुलिस टीम सबसे पहले सोनम को रात पौने एक बजे सदर अस्पताल थाना लेकर पहुंची। इसके बाद करीब डेढ़ बजे गणेश अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया, जहां सुबह 3 बजे मेडिकल प्रक्रिया पूरी की गई। सुबह करीब 4 बजे सोनम को वापस थाने लाया गया।

सोनम के कथित साथियों ने कबूला जुर्म, आज पहुंचेंगे मेघालय

उधर, इस केस में शामिल अन्य चार आरोपियों राज कुशवाह, आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी को भी पुलिस आज सुबह 10 से 11 बजे के बीच शिलांग लेकर पहुंचेगी। इन्हें कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल जांच की जाएगी। चौंकाने वाली बात यह रही कि इन चारों आरोपियों ने मंगलवार को अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस को दिए बयान में उन्होंने स्वीकारा कि हत्या के वक्त सोनम भी मौके पर मौजूद थी और उसने अपने पति को मरते देखा, लेकिन कुछ नहीं किया।

सोनम का नौकर था राज कुशवाहा

बता दें कि, मामले का आरोपी और सोनम रघुवंशी का कथित बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा जो सोनम के भाई की फैक्ट्री में काम करता था, पर गर्व से जुड़ी कहानी ने मामला पेचीदा बना दिया। आरोप है कि उसने सोनम के साथ संबंध बनाए और हत्या में भूमिका निभाई। मेघालय पुलिस का कहना है कि हत्या की असली मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी है। फिलहाल सोनम को कोर्ट ने 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय पुलिस के हवाले किया है, जबकि अन्य चारों आरोपियों को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड दी गई है। अब देखना होगा कि आगे पूछताछ में कौन-कौन से नए राज खुलते हैं।

ये है घटना की पूरी समय रेखा

Read more : National : भारत के शुभांशु शुक्ला का Axiom 04 मिशन फिर स्थगित

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews