Raja Case : सोनम समेत पांचों आरोपियों की शिलांग कोर्ट में पेशी आज

By Anuj Kumar | Updated: June 19, 2025 • 9:25 AM

राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस आज सोनम समेत पांचों आरोपियों को शिलांग कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस कोर्ट से रिमांड की अवधि बढ़ाने की मांग कर सकती है।

 मध्य प्रदेश के आर्थिक नगर इंदौर निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर शिलांग पुलिस आज सोनम समेत सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने वाली है। पांचों आरोपियों को शिलांग पुलिस ने 8 दिन की रिमांड में भेजा था। अब रिमांड की समयावधि पूरी हो गई है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि, पुलिस आगे की जांच के लिए कोर्ट से पांचों आरोपियों की रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी और कोर्ट से उन्हें इसकी मंजूरी मिल भी सकती है। वहीं, शिलांग पुलिस ने इंदौर में मंगलवार और बुधवार को सोनम, राजा और राज के परिजन समेत कई लोगों से भी इंदौर पहुंचकर पूछताछ की है।

इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम सोनम रघुवंशी के घर पहुंची थी

आपको बता दें कि बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे शिलांग पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम सोनम रघुवंशी के घर पहुंची। उसकी मां और भाई गोविंद से करीब 2 घंटे पूछताछ की थी। इसके बाद टीम विजय नगर इलाके में उनके ऑफिस और गोडाउन पर भी जांच करने पहुंची। इस दौरान गोविंद अपनी गाड़ी में अधिकारियों के साथ मौजूद रहा। यही टीम देवास नाका स्थित उस फ्लैट पर भी पहुंची, जहां सोनम 30 मई से 8 जून के बीच छिपकर ठहरी थी। फ्लैट को किराए पर देने वाले शिलोम जेम्स ने बताया कि, टीम ने फ्लैट की तलाशी ली गई है।

2 जून को मिली थी राजा की लाश

सोनम (25) और राजा (29) की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 21 मई को हनीमून के लिए असम के गुवाहाटी से होते हुए मेघालय पहुंचे थे। वे दोनों 23 मई को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा में नोंग्रियाट गांव में एक होम स्टे से चेक आउट करने के कुछ घंटों बाद ही लापता हो गए थे। राजा का क्षत-विक्षत शव 2 जून को वेई साडोंग फॉल्स के पास एक घाटी में मिला था। सोनम 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली थी।

राज कुशवाहा को इंदौर से पकड़ा गया

सोनम के साथ हत्या में शामिल दो आरोपी भी गिरफ्तार हुए थे। इसके बाद राज कुशवाहा को इंदौर से पकड़ा गया। वहीं, पांचवां आरोपी सागर से गिरफ्तार हुआ। सोनम और उसके प्रेमी राज ने तीन लोगों को हत्या के लिए सुपारी दी थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की और पूरे मामले का खुलासा किया। अब सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस सीन रीक्रिएट कर पूरे घटनाक्रम को समझने की कोशिश कर रही है। वहीं, राजा की हत्या से जुड़े अन्य पहलुओं को भी जांच रही है।

Read more : National : अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने उदयपुर में पकड़ा लॉरेंस गैंग का गुर्गा

# national #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews