Bihar : तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर सोनम रघुवंशी, खुलेंगे कई राज

By Anuj Kumar | Updated: June 10, 2025 • 10:04 AM

पति राजा रघुवंशी की कातिल सोनम को शिलांग पुलिस ने 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर लिया, बिहार पुलिस एस्कोर्ट के साथ सोनम को पटना लेकर पहुंची शिलांग पुलिस, कोलकाता फ्लाइट से आज शाम गोवाहाटी, फिर शिलांग जाएगी

गाजीपुर से गिरफ्तार इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की कातिल सोनम रघुवंशी को शिलांग पुलिस तीन दिन यानी 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर निकल चुकी है। कुल 4 सदस्यीय टीम सोनम को लेकर गाजीपुर से पटना के रास्ते शिलांग ले जा रही है। सोनम को गाड़ी (BR 01PR6242) से रवाना किया गया है। पटना पहुंच चुकी सोनम आज शाम करीब 4 बजे शिलांग के लिए रवाना होगी। उसे पहले कोलकाता फ्लाइट से गोवाहाटी फिर शिलांग ले जाया जाएगा।

बिहार पुलिस पर थी शिलांग पुलिस की जिम्मेदारी, लेकिन बीच में हुई गायब

बता दें कि इससे पहले बक्सर जिले के आदर्श नगर थाने में काफिला कुछ देर के लिए रुका था। यहां करीब 15 मिनट रुकने के बाद शिलांग पुलिस और बिहार एस्कोर्ट का काफिला पटना की ओर रवाना हुआ। रास्ते में शिलांग पुलिस को सुरक्षा देने की जिम्मेदारी बिहार पुलिस पर थी। लेकिन बक्सर के शहरी इलाके तक ही उन्हें एस्कोर्ट मिला, ग्रामीण इलाके में पहुंचते ही एस्कोर्ट गायब हो गई। अब डल टोल प्लाजा पर शिलांग पुलिस अकेली रह गई।

फिर बक्सर लौटी शिलांग पुलिस

ऐसे में शिलांग पुलिस को फिर से बक्सर के आदर्श नगर थाने लौटना पड़ा, करीब एक घंटे बाद रात दो बजे फिर से शिलांग पुलिस एस्कोर्ट की सुनिश्चित होने के बाद दोबारा शिलांग के लिए रवाना हुई। अब बिहार पुलिस की एस्कोर्ट में सोनम को पटना ले जाया गया है। यहां से गुवाहाटी होते हुए उसे शिलांग ले जाया जाएगा। बता दें कि शिलांग पुलिस सोनम को पटना से कोलकाता लेकर जाएगी। पटना से शाम 3.55 बजे कोलकाता की फ्लाइट से सोनम को गोवाहाटी ले जाया जाना है, यहीं से वह शिलांग जाएगी।

तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर सोनम

सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस ने 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लिया है। इस दौरान यूपी पुलिस ने भी गाजीपुर से बिहार सीमा तक एस्कार्ट की व्यवस्था दी थी। देर रात शिलांग पुलिस ने सोनम रघुवंशी को गाजीपुर की जिला जज कोर्ट में पेश किया था। जहां से शिलांग पुलिस ने उसकी ट्रांजिट रिमांड की मांग की। दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने शिलांग पुलिस की अपील को मंजूरी दी और सोनम को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया।

क्या है ट्रांजिट रिमांड?

जब आरोपी को किसी राज्य या शहर से गिरफ्तार किया जाता है, लेकिन अपराध दर्ज होने वाला स्थान कोई और है, तो ऐसे मामलों में जहां से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है वहां की स्थानीय अदालत से ट्रांजिट रिमांड लेना जरूरी होता है। इसका उद्देश्य अदालत की अनुमति से आरोपी को मूल केस दर्ज होने वाले राज्य या शहर में ले जाना होता है। जैसे सोनम को यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया, लेकिन केस मेघालय के शिलांग में दर्ज है, तो गाजीपुर की अदालत से ट्रांजिट रिमांड लेने के बाद ही उसे शिलांग ले जाया जा सकता है।

राजा की हत्या में सोनम की अहम भूमिका

पुलिस ने कोर्ट में बताया कि हत्या की साजिश में सोनम की भूमिका बेहद अहम है और उसे शिलांग ले जाकर पूछताछ करना जरूरी है। पुलिस ने बताया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम देने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर्स से मुलाकात भी की।

Read more : Raja Murder : मैंने किसी की हत्या नहीं की : सोनम रघुवंशी

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi delhi latestnews trendingnews