Akhil Akkineni century : CCL 2026 विशाखापट्टनम में अखिल का तूफान, बड़ी जीत!

By Sai Kiran | Updated: January 18, 2026 • 12:42 PM

Akhil Akkineni century : सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) 2026 की शुरुआत तेलुगु वॉरियर्स ने धमाकेदार जीत के साथ की। विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में टीम ने पंजाब दे शेर को 52 रन से हराया। कप्तान अखिल अक्किनेनी की नाबाद शतकीय पारी ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए तेलुगु वॉरियर्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 184 रन बनाए। अखिल ने 56 गेंदों में 101 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे। अश्विन बाबू ने 60 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया।

Read also : Republic Day- गणतंत्र दिवस अलर्ट, दिल्ली में आतंकी साजिश की आशंका

185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए (Akhil Akkineni century) पंजाब दे शेर की टीम दबाव में आ गई। करणवाणी के 56 रन के अलावा अन्य बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 18.2 ओवर में 132 रन पर सिमट गई। तेलुगु वॉरियर्स के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया।

इस जीत के साथ तेलुगु वॉरियर्स ने टूर्नामेंट में मजबूत शुरुआत की और कप्तान अखिल की पारी फैंस के लिए यादगार बन गई।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper Akhil Akkineni captain Akhil Akkineni century breakingnews CCL 2026 CCL latest news CCL match Vishakhapatnam Celebrity Cricket League 2026 celebrity cricket match Punjab De Sher loss Telugu Warriors vs Punjab De Sher Telugu Warriors win