Anil Kumble T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के स्पिनरों को लेकर पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने अहम टिप्पणी की है। फरवरी–मार्च में होने वाले इस टूर्नामेंट में ओस (मौइश्चर) की भूमिका अहम मानी जा रही है, लेकिन कुंबले का मानना है कि भारतीय स्पिनरों के लिए यह कोई बड़ी चुनौती नहीं होगी।
जियोहॉटस्टार के एक कार्यक्रम में कुंबले ने कहा, “शाम के मुकाबलों में ओस जरूर रहेगी, लेकिन गीली गेंद से गेंदबाज़ी करना भारतीय स्पिनरों के लिए नया नहीं है। वे पहले भी ऐसी परिस्थितियों में खेल चुके हैं।” उन्होंने खासतौर पर वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाज़ी शैली की सराहना की।
कुंबले के मुताबिक, “वरुण जिस तरह गेंद पकड़ते हैं और जिस गति से गेंदबाज़ी करते हैं, उससे उन्हें गीली गेंद से ज्यादा परेशानी नहीं होगी। अक्षर पटेल भी इन हालातों में ठीक रहेंगे। कुलदीप यादव को थोड़ी दिक्कत हो सकती है, लेकिन उन्हें भी ऐसी परिस्थितियों का अनुभव है।”
अन्य पढ़े: आधार विजन 2032: अब फिंगरप्रिंट की जगह चेहरे से होगी पहचान
टीम चयन को लेकर कुंबले ने साफ कहा कि हालात के आधार पर नहीं, (Anil Kumble T20 World Cup) बल्कि सर्वश्रेष्ठ टीम को मैदान में उतारना चाहिए। “ओस को लेकर ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। अगर दो स्पिनरों के साथ जाना हो और ओस ज्यादा हो, तो कुलदीप की जगह वरुण को प्राथमिकता दी जा सकती है,” उन्होंने कहा।
भारत के खिताब बचाने की संभावनाओं पर कुंबले ने भरोसा जताया। “टी20 फॉर्मेट में लगातार दो बार वर्ल्ड कप जीतना आसान नहीं है। लेकिन मौजूदा फॉर्म और टीम की ताकत को देखते हुए भारत किसी भी चुनौती से निपट सकता है। सेमीफाइनल में पहुंचना तय है और खिताब जीतने का भी अच्छा मौका है,” कुंबले ने कहा।
Read Telugu News: https://vaartha.com/
यह भी पढ़ें :