Cricket : टेस्ट सीरीज जीतना IPL जीतने से बड़ी उपलब्धि : शुभमन

By Ankit Jaiswal | Updated: June 20, 2025 • 10:55 AM

भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने गुरुवार को कहा कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतना आईपीएल खिताब जीतने से बड़ी उपलब्धि है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन जैसे धुरंधरों के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद 25 बरस के गिल इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे। यह पूछे जाने पर कि इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने और आईपीएल खिताब में से वह किसे ऊपर रखेंगे, उन्होंने कहा, ”निश्चित तौर पर टेस्ट सीरीज में जीत को।’’ उन्होंने कहा, ”आपको बतौर कप्तान इंग्लैंड दौरे के ज्यादा मौके नहीं मिलते। अगर आप अपनी पीढी में सर्वश्रेष्ठ में से हैं तो शायद दो दौरे या तीन।’’

चुनौती से विचलित नहीं है शुभमन

शुभमन गिल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ”आईपीएल (IPL) हर साल होता है और हर साल मौका मिलता है। मेरे ख्याल से इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में जीत बड़ी है।’’ इंग्लैंड में लाल गेंद से खेलने का भले ही गिल को अनुभव नहीं है लेकिन वह चुनौती से विचलित भी नहीं हैं। उन्होंने कहा, ”कई लोग कहते हैं कि आपकी टीम के पास उतना अनुभव नहीं है लेकिन अच्छी बात यह है कि हम पर अपेक्षाओं का उतना बोझ नहीं होगा क्योंकि अधिकांश खिलाड़ी इंग्लैंड में खेले नहीं है। इससे काफी फर्क पड़ेगा।’’ गिल ने कहा, ”पिछले पांच से दस साल में हमारे सीनियर्स से हमें जो ब्लूप्रिंट मिला है , वह यही है कि हम कहीं भी जीत सकते हैं। हम उसी आत्मविश्वास के साथ खेलने की कोशिश करेंगे।’’

टेस्ट सीरीज और डब्ल्यूटीसी चक्र में होंगे काफी कामयाब

गिल ने यह भी कहा कि वह टीम में सुरक्षा का माहौल बनाना चाहते हैं ताकि खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा ,‘‘ अगर हम ऐसा करने में सफल रहे तो टेस्ट सीरीज और डब्ल्यूटीसी चक्र में काफी कामयाब होंगे। खिलाड़ियों से स्पष्ट संवाद की जरूरत है कि आप उनसे क्या चाहते हैं। उन्हें अपना स्वाभाविक खेल दिखाने की छूट मिलनी चाहिये।’’ गिल ने यह भी कहा कि आईपीएल के दौरान उन्होंने इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिये विराट और रोहित से सलाह ली थी। उन्होंने कहा, ”मैं आईपीएल के दौरान दोनों से मिला और उन्होंने अपने अनुभवों के बारे में बताया। खासकर यहां इंग्लैंड में। इंग्लैंड के खिलाफ हमने भारत में (2023-24) जो सीरीज खेली, वह मेरी सर्वश्रेष्ठ में से एक थी। उसमें भी हमारे सीनियर खिलाड़ी हर मैच में उपलब्ध नहीं थे।’’

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews cricket Hyderabad Hyderabad news ipl latestnews Shubman Gill telangana Telangana News trendingnews