Sports- टी20 में डेविड वॉर्नर ने कोहली को पीछे छोड़ा, शतकों की संख्या हुई 10

By Anuj Kumar | Updated: January 17, 2026 • 12:34 PM

नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टी20 क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बिग बैश लीग (बीबीएल) में सिडनी थंडर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़कर टी20 में अपने शतकों की संख्या 10 तक पहुंचा दी। इस शतक के साथ वॉर्नर ने भारतीय स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) (9 शतक) को पीछे छोड़ दिया और टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए।

वॉर्नर की धमाकेदार पारी, 110 रन में दिखी शतक की ताकत

इस मुकाबले में वॉर्नर ने दबाव भरी स्थिति में बेहतरीन बल्लेबाजी की। टीम के लगातार विकेट गिरने के बावजूद उन्होंने एक छोर संभाले रखा और रनों की गति भी बनाए रखी। वॉर्नर ने सिर्फ 65 गेंदों में 110 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें अनुभव और संयम के साथ-साथ दमदार शॉट्स की भी झड़ी लगी। उनकी इस शतकीय पारी की बदौलत सिडनी थंडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 189 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

टी20 शतकों की सूची में वॉर्नर ने मारी छलांग

टी20 क्रिकेट में यह वॉर्नर का 10वां शतक है। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने विराट कोहली के 9 शतक को पीछे छोड़ दिया। टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है, जिनके पास 22 शतक हैं। वहीं दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं, जिनके नाम 11 शतक दर्ज हैं।

इस सूची में:

बीबीएल में भी वॉर्नर का दबदबा, 3 शतक के साथ साझा शीर्ष स्थान

बिग बैश लीग की बात करें तो वॉर्नर के नाम अब तीन शतक दर्ज हो चुके हैं। इसके साथ ही वह बीबीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में बेन मैकडरमॉट और स्टीव स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं।

खास बात यह भी है कि वॉर्नर का यह शतक बीबीएल के मौजूदा सीजन का आठवां शतक था। इससे पहले किसी एक सीजन में बल्लेबाजों द्वारा इतने शतक नहीं लगाए गए थे, इसलिए यह सीजन रिकॉर्डतोड़ साबित हो रहा है।

टी20 करियर आंकड़ों की तुलना: कोहली vs वॉर्नर

अगर टी20 करियर के आंकड़ों की तुलना की जाए तो दोनों ही बल्लेबाज इस फॉर्मेट के सबसे सफल खिलाड़ियों में गिने जाते हैं:

खिलाड़ीमैचरनऔसतशतकअर्धशतक
विराट कोहली41413,54341.929105
डेविड वॉर्नर43113,91836.8210115

इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि टी20 क्रिकेट में दोनों का योगदान ऐतिहासिक रहा है, लेकिन शतकों के मामले में वॉर्नर अब एक कदम आगे बढ़ चुके हैं

Read More :

# Virat Kohli news #Babar Azam News #Breaking News in Hindi #David Warner News #Hindi News #Kriss Gel News #Latest news #Sidney Sixres News