Latest Hindi News : 2026 तक जारी रहेगा धोनी का आईपीएल सफर – काशी विश्वनाथ

By Anuj Kumar | Updated: November 6, 2025 • 1:17 PM

चेन्नई । चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के सीईओ काशी विश्वनाथ ने कहा है कि महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) IPL 2026 सीजन में भी खेलते नजर आ सकते हैं। उनके इस बयान के बाद धोनी के संन्यास को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है।

धोनी अभी संन्यास नहीं ले रहे” – सीईओ का जवाब

हाल ही में एक यूट्यूब शो में जब फैंस ने धोनी के भविष्य पर सवाल पूछा, तो काशी विश्वनाथ ने कहा,
“धोनी अभी (IPL) से संन्यास नहीं ले रहे।” और जब उनसे पूछा गया कि धोनी आखिर संन्यास कब लेंगे, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, मैं उनसे पूछकर बताता हूं।”

पिछला सीजन CSK और धोनी के लिए रहा निराशाजनक

पिछले IPL सीजन में CSK का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था:

हम पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे” – काशी विश्वनाथ

विश्वनाथ ने आगे कहा, हम जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। ट्रॉफी मिले या नहीं ये तय नहीं, पर तैयारी पूरी है। इस बार हम कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।”

धोनी की कप्तानी में CSK का स्वर्णिम इतिहास

धोनी CSK को अब तक 5 IPL खिताब दिला चुके हैं और लीग के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में से एक बने हुए हैं। उनका अनुभव और शांत स्वभाव अब भी टीम की सबसे बड़ी ताकत माना जा रहा है।

Read More :

# IPL news #Breaking News in Hindi #Chennai super Kings News #CSK news #Hindi News #Kashi vishwanath News #Latest news #Mahendra Singh Dhoni News