Team India : पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने किया प्लेइंग 11 का चयन, कहा – ऐसे मिलेगी सफलता

By digital | Updated: June 18, 2025 • 11:12 AM

एक स्पिनर और चार तेज गेंदबाजों के साथ जाना चाहिए : रवि शास्त्री

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड दौरे पर 20 जून से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग XI का चयन किया है। उनके अनुसार टीम इंडिया को एक स्पिनर और चार तेज गेंदबाजों के साथ जाना चाहिए, इसी फॉर्मुले की वजह से टीम इंडिया को 2021 में इंग्लैंड टूर पर सफलता मिली थी। शास्त्री ने इसके अलावा कप्तान शुभमन गिल के बैटिंग ऑर्डर में भी बड़ा बदलाव किया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के अचानक संन्यास लेने के बाद भारतीय बैटिंग यूनिट काफी वीक नजर आ रही है। ऐसे में गिल को अपने कंधों पर यह भार उठाना होगा।

रवि शास्त्री ने की इनकी वकालत

ओपनिंग कॉम्बिनेशन के लिए शास्त्री ने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को क्रीज पर उतारने की वकालत की। उन्होंने राहुल के अनुभव और इंग्लैंड में पिछली सफलता को महत्वपूर्ण कारक बताया। शास्त्री ने कहा, ‘मैं शुरुआत राइटी,लेफ्टी से करना चाहूंगा। यह जायसवाल होगा और उनके साथ केएल राहुल होंगे, क्योंकि मुझे लगता है कि यह उनके लिए एक बड़ा दौरा है। वह बल्लेबाजों में सबसे अनुभवी हैं। पिछली बार जब भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था, तब उन्होंने ओपनिंग की थी, शतक बनाया था और अच्छा दौरा किया था। इसलिए मैं उनसे पारी की शुरुआत करने की उम्मीद करूंगा।’

विराट कोहली के नंबर-4 की पोजिशन को संभालने की जरूरत

शास्त्री ने युवा साई सुदर्शन के प्रभावशाली प्रदर्शन का हवाला देते हुए उन्हें तीसरे नंबर पर रखने की सिफारिश की। उन्होंने कहा, ‘तीसरा, मैं युवा साई सुदर्शन को चुनूंगा। मैंने उन्हें जितना भी देखा है, वह बहुत प्रभावशाली हैं। यह उनके लिए इस दौरे पर अच्छा प्रदर्शन होगा।’ वहीं नवनियुक्त टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को उन्होंने विराट कोहली के नंबर-4 की पोजिशन को संभालने को कहा है। बैटिंग यूनिट को मजबूत करने के लिए पूर्व कोच ने करुण नायर को पांचवें और ऋषभ पंत को छठे नंबर पर रखा है। उन्होंने इस दौरान डोमेस्टिक क्रिकेट में नायर के हालिया प्रदर्शन और राष्ट्रीय टीम में वापसी की प्रशंसा की। शास्त्री ने कहा, ‘संभावना है कि मौजूदा फॉर्म के आधार पर, यह करुण नायर होगा। वह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेगा, उसे भारत के लिए खेले हुए काफी समय हो गया है। छठे नंबर पर पंत होंगे।’

जानिए 4 तेज गेंदबाज कौन हैं?

शास्त्री ने नंबर-7 पर रवींद्र जडेजा को रखने के साथ 4 तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को चुना है। वह बोले कि शार्दुल और नितीश रेड्डी के बीच मुकाबला मुश्किल होगा, लेकिन आपको देखना होगा कि कौन कितना गेंदबाजी करता है। उन्होंने कहा, ‘मैं तीन तेज गेंदबाजों और शार्दुल ठाकुर के साथ उतरूंगा। मुझे पता है कि शार्दुल और नितीश रेड्डी के बीच मुकाबला मुश्किल होगा, लेकिन आपको देखना होगा कि कौन कितना गेंदबाजी करता है। अगर रेड्डी आपको 12, 14 ओवर देने जा रहा है, तो उसे उसकी बल्लेबाजी के कारण मौका मिल सकता है।’

रवि शास्त्री की प्लेइंग XI

शास्त्री ने अंत में कहा कि अगर लीड्स में मौसम खराब रहता है तो प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप को मौका दिया जा सकता है। रवि शास्त्री की प्लेइंग XI- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, करुण नायर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews cricket latestnews Sports team india Test Cricket trendingnews